होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डिलीवरी बॉय बनकर घर में पहुंच डकैत, फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते, देखिए VIDEO

Today Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कैसे एक डकैत डिलीवरी बॉय बनकर घर में डाका डालने पहुंच गई। डकैत अपने प्लान में कामयाब होता इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

Viral VideoViral VideoViral Video

पुलिस की गिरफ्त में डकैत। (Photo/Instagram)

Today Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर हुआ है। इसमें देखेंगे कि कैसे एक डकैत डिलीवरी बॉय बनकर घर में डाका डालने पहुंच गया। मगर इससे पहले वो अपने प्लान में कामयाब हो पाता उसे पकड़ लिया गया। डकैत को पकड़ने के बाद पुलिस को बुलाया गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से जो कुछ बरामद हुआ उसे देखकर खुद पुलिस के भी होश उड़ गए।

पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचा था डकैत

इसमें देखेंगे लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए डकैत पूरी प्लानिंग के साथ घर में पहुंचा था। डकैत डिलीवरी बॉय बनकर घर में दाखिल हुआ। मगर इससे पहले वो अपने प्लान पर काम करता घर के सदस्यों को उसपर शक होता है। शोर मचाया गया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पुलिस को भी सूचना दी गई। अब छानबीन में जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया। इसमे ंदेखेंगे डकैत के बैग में हाथ-पैर बांधने के सामने के अलावा आंखों में डालने वाला स्प्रे भी था।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो डकैत से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर theghostcamera नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed