नॉन-वेज खाने पर पिता ने जाहिर की नाराजगी तो बेटी ने लिखी चौंकाने वाली बात, अब खुद हो रहीं ट्रोल

Viral News: लड़की का दावा है कि, उसने रिश्ते सुधारने की उम्मीद से ये फोटो शेयर क्‍योंकि दोनों के बीच एक लंबे वक्‍त से बातचीत बंद है। लड़की ने बताया कि, 'वह हमेशा हम पर चिल्लाते हैं, हमेशा हम सब में कमियां निकालते हैं।'

पिता-पुत्री की चैट वायरल।

पिता-पुत्री की चैट वायरल।

मुख्य बातें
  • Reddit पर लड़की ने पिता के साथ रिश्‍तों की कड़वाहट पर की बात
  • पिता द्वारा नॉन-वेज की आलोचना पर बेटी ने दिखाया गुस्‍सा
  • पोस्ट को 514 से ज़्यादा अपवोट मिले
Viral News: हाल ही में एक लड़की ने अपने पिता के साथ उसके खराब रिश्‍ते के बारे में Reddit पर पोस्ट किया। उसने बताया कि जब उसने अपने पिता को नॉन-वेज फूड की फोटो भेजी, तो उनके पिता ने कैसी प्रतिक्रिया दी। इस पोस्‍ट पर कई लोगों ने उसका समर्थन मगर कई लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया। लड़की ने Reddit पर व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उसके पिता ने नॉन-वेज खाने के लिए उसकी आलोचना की थी। लड़की का दावा है कि, उसने रिश्ते सुधारने की उम्मीद से ये फोटो शेयर क्‍योंकि दोनों के बीच एक लंबे वक्‍त से बातचीत बंद है।
लड़की ने बताया कि, 'वह हमेशा हम पर चिल्लाते हैं, हमेशा हम सब में कमियां निकालते हैं। जब मैं बड़ी हो रही थी, तब वह कभी आसपास नहीं थे। वह सेना में थे और काम के लिए बाहर जाता थे। उन्‍होंने मेरी मां को भी गालियाँ दीं। कभी-कभी मैं चाहती हूँ कि मेरे पिता के साथ हमारे अच्छे संबंध होते और फिर चीजें अलग होतीं। उनके साथ बातचीत झगड़े में बदल जाती है। कभी मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं देते और न कभी गिफ्ट खरीदते। पिता जो करते हैं, वह बस न्यूनतम होता है। कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं। मैं उसका सम्मान करती हूं लेकिन मैं उससे प्यार नहीं करती।'
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 514 से ज़्यादा अपवोट मिल चुके हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। शेयर लोगों ने इस पर कई तरह के कमेंट्स किए हैं। एक रेडिट यूजर ने पूछा, 'क्या आपका परिवार शाकाहारी है?' दूसरे ने तर्क दिया, 'आप उन्‍हें ऐसा कुछ क्यों भेज रही हैं जो आपके परिवार में करने की मनाही है? बेवकूफी लगती है!' तीसरे यूजर ने कहा, 'बातचीत करने की कोशिश करने की तुलना में यह विद्रोही व्यवहार जैसा लगता है। अगर आप अपने टॉक्सिक माता-पिता से बातचीत नहीं करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल ठीक है लेकिन यह बहुत बेवकूफी है।' चौथे ने पोस्ट किया, 'मैं आपके पिता की प्रतिक्रिया से सहमत नहीं हूं, लेकिन अगर आपको पता था कि वे नॉन-वेज के प्रशंसक नहीं हैं, तो आप उन्‍हें वही क्‍यों भेज रही हैं? खासकर तब जब आप चीजों को सुधारने की कोशिश कर रही थीं। अगर आप अपने पिता के साथ दूरियां पाटने का इरादा रखती हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप कोशिश करना बंद न करें। किसी को तो पहला कदम उठाना ही होगा, भले ही वह हमेशा आप ही क्यों न हों। शुभकामनाएं।' पांचवें ने कहा कि, 'लेकिन यदि आप अपने रिश्ते को सुधारने/बातचीत शुरू करने की कोशिश कर ही रही थीं तो ऐसा किसी ऐसी चीज के साथ क्यों करें जो आपके परिवार में प्रतिबंधित है?'
(डिस्‍क्‍लेमर: इस खबर को सोशल मीडिया मंच पर किए गए दावे के आधार पर लिखा गया है। टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited