ये है आधुनिक जमाने के 'श्रवण कुमार', मां को स्‍कूटर पर बैठा कर घुमा रहे तमाम स्थान, छोड़ी लाखों की नौकरी

Mother world Travel: मैसूर निवासी दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार 'श्रवण कुमार' की भूमिका में हैं वो अपनी 73 साल की मां को एक पुराने स्कूटर से भ्रमण कराने निकले हैं, उनके इस काम की बहुत चर्चा हो रही है।

दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार को आधुनिक युग का श्रवण कुमार कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी

दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार को आधुनिक युग का श्रवण कुमार कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, जी हां हम बात कर रहे हैं मैसूर के रहने वाले 44 साल के दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार की जो अपनी बूढ़ी मां जिनकी उम्र 73 साल है उनको दुनिया की सैर कराने के लिए स्कूटर से निकले हुए हैं, खास बात ये कि वो इसके लिए एक कंपनी में कॉर्पोरेट मैनेजर की जॉब भी छोड़ चुके हैं।

संबंधित खबरें

बताते हैं कि कृष्ण कुमार भारत के साथ ही नेपाल, भूटान, म्यांमार में मां को धार्मिक जगहों पर लेकर जा चुके हैं यह उनकी जिंदगी का मिशन बन गया है कि मां को सभी धार्मिक स्थान घुमा देना है।

संबंधित खबरें

अब तक 66 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा

संबंधित खबरें
End Of Feed