'बेदर्दी राजा' बनकर लड़कों ने बहन के संगीत समारोह में काटा गदर, यूजर्स बोले- 'ये लोग किराए पर मिलेंगे क्‍या ?'

Dance Ka video: इंस्‍टाग्राम पर वायरल वीडियो में चचेरे भाईयों का एक ग्रुप शादी में परफॉर्म करता दिख रहा है। वे सभी लोग जमीन पर बैठे हैं, अपने सिर पर दुपट्टा डालकर नाच रहे हैं, जो काफी मजेदार लग रहा है। 'दिल्‍ली बेली' फिल्‍म के 'बेदर्दी राजा' गाने पर लड़कों ने डांस करके बहन के संगीत समारोह में सबको मौज दिलवा दी।

संगीत कार्यक्रम में नाचते लड़के।

Dance Ka Video: घर में शादी किसी की भी मगर उसका उत्साह परिवार के एक-एक शख्‍स में झलकता है। कई लोग तो दोस्‍त और परिवार के लोगों की डांस की रिहर्सल तक कराते हैं ताकि शादी के दिन बारातियों के सामने नाक न कटे। इस तरह के कार्यक्रम आमतौर पर दिन को खास बनाने के लिए किए जाते हैं। कई बार ऐसे डांस वीडियो भी सामने आते हैं जो कुछ ही दिन में वायरल हो जाते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडिया में 'बेदर्दी राजा' बनकर लड़कों ने बहन के संगीत समारोह में गदर काटा है। इसके देखने के बाद यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल वीडियो में चचेरे भाईयों का एक ग्रुप शादी में परफॉर्म करता दिख रहा है। वे सभी लोग जमीन पर बैठे हैं, अपने सिर पर दुपट्टा डालकर नाच रहे हैं, जो काफी मजेदार लग रहा है। 'दिल्‍ली बेली' फिल्‍म के 'बेदर्दी राजा' गाने पर लड़कों ने डांस करके बहन के संगीत समारोह में सबको मौज दिलवा दी। इस दौरान उन्‍होंने लड़कियों की नज़ाकत को बेहतरीन तरह से कॉपी किया जिसे देख सबकी हंसी छूट गई। उनकी परफॉर्मेंस ने सभी को हंसाया और उत्साहित किया, रिश्तेदारों ने हूटिंग की और उत्सव को और भी मजेदार बना दिया।

गौरतलब है कि, इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को @theweddingvibesindia से शेयर किया गया था। वीडियो पर कैप्‍शन था कि, 'फुलझड़ी स्टेप का इंतजार करें।' इस वीडियो को 7.8 मिलियन से ज्‍यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे 50,000 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, फुलझड़ी वाला हिस्सा पूरे डांस परफॉर्मेंस का सबसे अच्छा हिस्सा था। जबकि एक अन्य यूजर ने हंसी के इमोटिकॉन्स के साथ व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, 'मुझे किराए पर ऐसे चचेरे भाई चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'अगर आप लोग किसी विशेष दिन पर काम पर रखने के लिए सहमत हों तो मैं फिर से शादी करूंगा।'

End Of Feed