Dance Video: नागिन डांस के बाद अब आया 'खटिया डांस' का चलन! शादी में चारपाई पर ऐसे नाचे लड़के

Khatiya Dance Video: ​नागिन डांस, मुर्गा डांस, गुटका डांस, शराबी डांस के बाद अब मार्केट में खटिया डांस आया है। आप देख सकते हैं कि एक युवक खटिया पर उछल-उछलकर डांस कर रहा है। उसके चारों तरफ और लड़के भी डांस करते नजर आ रहे हैं।

खटिया डांस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया डांस फॉर्म
  • नागिन डांस के बाद खटिया डांस हो रहा वायरल
  • पाकिस्तान का बताया जा रहा है वीडियो

Khatiya Dance Video: आपने शादियों के मौके पर तरह-तरह के डांस देखे होंगे। शादियों में सबसे ज्यादा 'नागिन डांस' पसंद किया जाता है। 'नागिन डांस' सिर्फ लड़के ही नहीं करते बल्कि आंटियां, अंकल और लड़कियां भी शादियों में 'नागिन डांस' करती दिखाई देती हैं। इसी बीच डांस का एक और ट्रेंड चल पड़ा है। यह ट्रेंड है 'खटिया डांस' का। अब आप सोचने लग गए होंगे कि यह 'खटिया डांस' क्या होता है! दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के शादी में 'खटिया डांस' करते दिखाई दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

खटिया डांस का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबरें

वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक शादी में खटिया लेकर पहुंचे हैं। वह शादी में अपने खटिया डांस से माहौल बना देते हैं। आप देख सकते हैं कि एक युवक खटिया पर उछल-उछलकर डांस कर रहा है। उसके चारों तरफ और लड़के भी डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को मजा आ रहा है। वैसे भी उनको नागिन डांस, मुर्गा डांस, गुटका डांस, शराबी डांस से इतर कुछ नया देखने को मिला। देखें वीडियोो-

संबंधित खबरें
End Of Feed