Dance Video: आप भी देख लीजिए आंटी का हाहाकारी मुर्गा डांस, वीडियो देखकर हिल न जाएं तो कहना
Murga Dance Video: आंटी मुर्गा डांस वाले गाने पर हाहाकारी डांस करती हैं। जिसे देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी हैरान रह जाती हैं। आंटी का डांस वीडियो न सिर्फ गांव वालों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
मुर्गा डांस (इंस्टाग्राम)
- मजेदार वीडियो हुआ वायरल
- आंटी ने किया जबरदस्त डांस
- आंटी का मुर्गा डांस हुआ वायरल
Murga Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने डांस के तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे। कुछ डांस ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। सोशल मीडिया पर कोई नागिन डांस करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है तो कोई मुर्गा डांस करके छा जाता है। इन दिनों एक आंटी अपने अनोखे मुर्गा डांस की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। आंटी का यह मुर्गा डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यही नहीं आंटी का डांस देखकर पूरे गांव वाले हिल गए हैं।
आंटी का हाहाकारी डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी गांव में मुर्गा डांस वाला गाना बजने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद आंटी आव देखती हैं न ताव और जमकर नाचने लगती हैं। आंटी मुर्गा डांस वाले गाने पर हाहाकारी डांस करती हैं। जिसे देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी हैरान रह जाती हैं। आंटी का डांस वीडियो न सिर्फ गांव वालों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आंटी घर के बाहर मुर्गा डांस करती दिखाई देती हैं। देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि आंटी को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा है कि दुनिया में क्या चल रहा है। वह अपनी ही दुनिया में मगन नजर आ रही हैं। उनका डांस देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है। आप देख सकते हैं कि कई सारी महिलाएं भी आंगन में इकट्ठा होती हैं और आंटी के डांस का लुत्फ उठा रही होती हैं। जब आंटी डांस करना शुरू करती हैं तो कई लोगों के चेहरे पर हंसी तैर जाती है। वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि आंटी के साथ कुछ बच्चे भी डांस करने लगते हैं। इस मजेदार वीडियो को maheshdewatwal01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
बीच बाजार आपास में भिड़ गए दो सांड, मची ऐसी तबाही भाग खड़े हुए दुकानदार, देखें VIDEO
Test Your Brain: बिल्ली में कहां है देश की दिल्ली, दम है तो ढूंढकर दिखाएं आज
ताऊजी ने 70 की उम्र में दिखाया 17 वाला जलवा, VIDEO देखकर हंसी भी नहीं रोक पाएंगे
Viral Video: चलती ट्रेन की खिड़की से लटका रहा चोर, खतरनाक स्थिति में घंटों फंसा रहा शख्स, यूजर्स बोले - ये तो अल्ट्रा प्रो मैक्स निकला
Video: डियो स्प्रे से गैस जलाने की निंजा टेक्निक देख यूजर्स हैरान, वायरल वीडियो देख कांप जाएंगे आप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited