Dance Video: आप भी देख लीजिए आंटी का हाहाकारी मुर्गा डांस, वीडियो देखकर हिल न जाएं तो कहना

Murga Dance Video: आंटी मुर्गा डांस वाले गाने पर हाहाकारी डांस करती हैं। जिसे देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी हैरान रह जाती हैं। आंटी का डांस वीडियो न सिर्फ गांव वालों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

मुर्गा डांस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • मजेदार वीडियो हुआ वायरल
  • आंटी ने किया जबरदस्त डांस
  • आंटी का मुर्गा डांस हुआ वायरल

Murga Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने डांस के तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे। कुछ डांस ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। सोशल मीडिया पर कोई नागिन डांस करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है तो कोई मुर्गा डांस करके छा जाता है। इन दिनों एक आंटी अपने अनोखे मुर्गा डांस की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। आंटी का यह मुर्गा डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यही नहीं आंटी का डांस देखकर पूरे गांव वाले हिल गए हैं।

आंटी का हाहाकारी डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी गांव में मुर्गा डांस वाला गाना बजने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद आंटी आव देखती हैं न ताव और जमकर नाचने लगती हैं। आंटी मुर्गा डांस वाले गाने पर हाहाकारी डांस करती हैं। जिसे देखकर वहां मौजूद महिलाएं भी हैरान रह जाती हैं। आंटी का डांस वीडियो न सिर्फ गांव वालों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आंटी घर के बाहर मुर्गा डांस करती दिखाई देती हैं। देखें वीडियो-

आप देख सकते हैं कि आंटी को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा है कि दुनिया में क्या चल रहा है। वह अपनी ही दुनिया में मगन नजर आ रही हैं। उनका डांस देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है। आप देख सकते हैं कि कई सारी महिलाएं भी आंगन में इकट्ठा होती हैं और आंटी के डांस का लुत्फ उठा रही होती हैं। जब आंटी डांस करना शुरू करती हैं तो कई लोगों के चेहरे पर हंसी तैर जाती है। वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि आंटी के साथ कुछ बच्चे भी डांस करने लगते हैं। इस मजेदार वीडियो को maheshdewatwal01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed