रोड पर भागने लगा बच्चा तभी रफ्तार आ पहुंचा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Today Viral Video: हैरान करने वाले वीडियो में ऐसा कुछ नजर आने वाला है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है।

रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो। (Photo/Twitter)

Today Viral Video: सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसा नजारा वायरल होता है जिसे देखकर सचमुच हमारे होश उड़ जाते हैं। देखकर भी आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। होश उड़ा देने वाला ये वीडियो शुरू में बेहद सामान्य नजर आता है। इसमें सड़क किनारे स्कूटी पर पिता बच्चों को नीचे उतार रहा है। मगर इनमें एक नटखट बच्चा इधर-उधर भागता है।

रोंगटे खड़े कर देगा नजारा

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सचमुच किसी के भी होश उड़ा कर रख देगा। इसमें देखेंगे कि बच्ची तभी भागते हुए सड़क पर पहुंच गया। इसी बीच फर्राटा भरता हुआ ट्रक उसके करीब पहुंचा और इंच भर की दूरी से निकल गया। फ्रेम में ये सचमुच ऐसा नजारा है कि सेकंडभर के लिए दिल की धड़कनें रोक देगा। इसमें देखेंगे कि पिता जब ये सबकुछ देखता है तब वो खुद माथा पकड़कर बैठ गया।

देखिए वीडियो

वीडियो के आखिर में देखेंगे कि पिता कई सेकंड तक बस ऐसे रहता है। मालूम हो कि बच्चे का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed