Viral Video: जब भूकंप से थरथरा उठी पूर्वी ताइवान की सड़क, अचानक रुक गई तेज रफ्तार में चल रही सारी गाड़ियां

सोशल मीडिया पर पूर्वी ताइवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर गाड़ियां चलती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में अचानक से भूकम्प आ जाता है और सारी गाड़ियां रुक जाती है।

पूर्वी ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकम्प का वीडियो (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • पूर्वी ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकम्प
  • सड़क पर चल रही गाड़ियां लगी हिलने
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Earthquake In Eastern Taiwan: दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां भूकम्प आना नॉर्मल बात है। जापान इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। जहां आए दिन भूकम्प आता रहता है। लेकिन वहां की टेक्नोलॉजी इतनी डेवलप है कि जापान को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा और भी कई देश हैं, जहां भूकम्प आता रहता है। भारत की राजधानी दिल्ली में भी महीने-दो महीने में भूकम्प आ ही जाता है। हाल ही में भूकम्प का एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जो बड़ा खतरनाक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Social Media Viral Video) पूर्वी ताइवान का है, जिसमें आप देख सकते हैं सड़क पर गाड़ियां चल रही है। ऐसे में अचानक तज भूकम्प आने से अचानक से सारी गाड़ियां रुक जाती है और तेजी हिलने लगती है, जैसे ये सब डांसिंग कार हो। डैशकैम में रिकॉर्ड हुए वीडियो को देखने पर ही आपको समझ आ जाएगा कि भूकम्प काफी तेज रही होगी। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.4 मापी गई है, जो काफी अधिक है। ऐसे में ये नजारा किसी की भी रूह कंपा देगा।

पूर्वी ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकम्प का वीडियो

वीडियो में आप जिस स्थान को देख रहे हैं, वह पूर्वी ताइवान के एक हाईवे का है। जहां अचानक चलती गाड़ियां अचानक से रुक जाती है और भूकम्प की चपेट में आ जाती है। हालांकि वायरल वीडियो के मुताबिक कोई जनहानि होती समझ नहीं आ रही है। लेकिन अगर आप सोचकर देखेंगे तो भूकम्प की इतनी तीव्रता किसी की भी हालत खराब करने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, इस भूकम्प के चलते कई घर जमींदोज हो गए हैं और पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

End Of Feed