होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Stunt Video: गगनचुंबी इमारत के ऊपरी छोर पर शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं मौत से खेलना

इंस्टाग्राम पर एक ऐसा खतरनाक स्टंट वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके नजरों के सामने मौत वाला मंजर छा जाएगा। शख्स के इस स्टंट को देख आपकी भी हालत पंचर हो जाएगी।

Death Defying Stunt VideoDeath Defying Stunt VideoDeath Defying Stunt Video

शख्स ने खेला मौत का सबसे गंदा खेल (Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने किया बेहद ही खतरनाक स्टंट
  • स्केटिंग के साथ किया दिल दहलाने वाला स्टंट
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Death Defying Stunt Video: इंटरनेट पर अब हर तरीके के कंटेंट को देखा जा सकता है। इस लिस्ट में लोगों को हंसाने से लेकर दिल दहलाने तक वाला वीडियो आसानी से देखा जा सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसा खतरनाक वीडियो लेकर हैं, जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा। आपके आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा और आपको समझ नहीं आएगा कि आखिर आप क्या करें?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक शख्स नजर आ रहा है, जो गगनचुंबी इमारत के ऊपरी सिरे पर बैक फ्लिप मार रहा है। इतना ही नहीं वह स्केटिंग की मदद से अजीबोगरीब स्टंट भी कर रहा है, जिसमें उसकी जान पर भी बन सकती है। यूजर्स का कहना है कि भाई तो मौत से खेल रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स द्वारा किए गए हर स्टंट को देख आपकी हालत पंचर हो जाएगी।

शख्स ने खेला मौत का सबसे गंदा खेल

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये तो सीधा मौत से ही खेल रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लगता है यमराज छुट्टी पर हैं। बता दें, इस वीडियो को 'escape.timee' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 5.1 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed