हज यात्रा पर मक्का गए थे शाहरुख खान और गौरी खान ? वायरल तस्वीर का सच सुन होश उड़ जाएंगे
Fact Check: ये तस्वीर नए साल के आसपास सामने आईं। इन्हें लेकर दावा किया गया कि, शाहरुख और उनका परिवार साल के पहले दिन मक्का गए थे। टाइम्स नाउ नवभारत ने जब फैक्ट चेक किया तो ये तस्वीर फर्जी निकली।
शाहरुख खान की वायरल डीपफेक फोटो।
Fact Check: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयो दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है। यू.के. और अन्य देशों में की गई स्टडीज में पाया गया है कि कई सेलिब्रिटीज समेत आम लोग भी डीपफेक पोर्नोग्राफ़ी के शिकार हुए हैं। यही नहीं AI का उपयोग करके बनाए गए एडिटेड वीडियो लोगों को परेशानी में भी डाल चुके हैं। भारत की बात करें तो यहां रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ़ और आमिर ख़ान के कई डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए जो बाद में फ़र्जी निकले। इस डीपफेक से शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की डीपफेक वीडियो बनाई गई है जिसमें उन दोनों को बेटे आर्यन खान के साथ मक्का में दिखाया गया है। बता दें कि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसी फर्जी तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि, ये तस्वीर नए साल के आसपास सामने आईं। इन्हें लेकर दावा किया गया कि, शाहरुख और उनका परिवार साल के पहले दिन मक्का गए थे। तस्वीरों में शाहरुख, गौरी और आर्यन मक्का की मस्जिद के पास दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही कई वेबसाइट्स से इस फोटो को उठा लिया गया और फोटो वायरल होने लगी। बाद में पता चला कि यह फोटो पूरी तरह से फर्जी थी और इसे AI का उपयोग करके बनाया गया था। कुछ इंस्टाग्राम हैंडल्स ने भी इस फोटो को सच मानकर पोस्ट किया।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। 2005 में करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में शामिल हुईं गौरी खान ने अपने घर में आपसी सम्मान और सद्भाव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'एक संतुलन है। मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जाऊंगी। मैं ऐसा नहीं मानती। हर कोई एक व्यक्ति है और अपने धर्म का पालन करता है। बेशक, आपसी सम्मान होना चाहिए - शाहरुख कभी मेरे धर्म का अनादर नहीं करेंगे और मैं उनके धर्म का अनादर नहीं करूंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: भारत घूमने आए विदेशी ने मुंबई के देसी नाई से कराया हेड मसाज, गर्दन चटकाते ही Foreigner की निकल गई चीख
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगे डोम सिटी का वीडियो आया सामने, एक रात का किराया सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
दुनिया के सबसे बड़े बाज का Video देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, शख्स के कंधे पर बैठा आया नजर
आज के दिन का सबसे प्यारा Video हुआ वायरल, गाय को मां मान उनकी गोद में लेटी नजर आई लड़की
Ajab Gajab: चोरी करने के लिए घर में घुसा, कीमती सामान ना मिला तो महिला को Kiss करके भागा चोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited