Video: खूंखार जानवरों को अपने पास देख हिरण ने की जबरदस्त एक्टिंग, मरने का नाटक कर बचा ले गया अपनी जान

Deer Acting Video: अपने सामने दो शिकारी जानवरों को देखकर हिरण एक शानदार प्लान बनाता है। वह खुद को मरा जैसा दिखाने लगता है। अपने इस जबरदस्त प्लान में हिरण कामयाब भी हो जाता है। इसके बाद वह मौका पाते ही वहां से रफूचक्कर हो जाता है।

हिरण ने की मरने की एक्टिंग (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • हिरण ने जबरदस्त तरीके से बचाई अपनी जान
  • दो खूंखार जानवर भी कुछ न बिगाड़ पाए
  • दोनों के सामने हिरण ने की मरने की एक्टिंग

Deer Acting Video: कहते हैं कि जब खुद की जान पर बन आती है तो जीव कुछ भी करने को तैयार रहता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक हिरण की जान पर बन आती है और आखिरी मौके पर वह ऐसी तिकड़म लगाता है, जिससे दो खूंखार जानवर भी मात खा जाते हैं। इसके बाद हिरण अपनी जान बचाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।

हिरण ने की मरने की एक्टिंग

वाइल्ड लाइफ से जुड़ा यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो एक शिकारी चीते एक हिरण और एक लकड़बग्घे से जुड़ा है। देख सकते हैं कि अपने सामने दो शिकारी जानवरों को देखकर हिरण एक शानदार प्लान बनाता है। इससे उसकी जान तो बचती ही है। इसके साथ ही वह दोनों शिकारी जानवरों को मात भी दे देता है। आप देख सकते हैं कि दोनों शिकारी जानवरों को अपने पास देखकर वह खुद को मरा जैसा दिखाने लगता है। इस जबरदस्त प्लान में वह कामयाब भी हो जाता है। देखें वीडियो-

End Of Feed