Delhi Metro में फिर गुत्थमगुत्था, चप्पल मारने वाले शख्स पर यात्री ने की थप्पड़ों की बरसात, देखें वायरल वीडियो
Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो यात्री आपस में लड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 1.4 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
दिल्ली मेट्रो में झगड़ते यात्री।
Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो में होने वाले लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी के तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद अन्य यात्री सन्न रह गए। दरअसल, दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने दूसरे यात्री को चप्पल से मारा जिसके जवाब में उस यात्री ने भी थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि, मारपीट की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। टाइम्स नाउ नवभारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में आप दो यात्रियों को आपस में बहस करते हुए देख सकते हैं। इसी बीच एक व्यक्ति दूसरे के चेहरे पर चप्पल से वार कर देता है, इतना होने के बाद दूसरा व्यक्ति भी उसे दो बार थप्पड़ मारता है। इस विवाद के बीच एक व्यक्ति वहां आता है और लड़ाई को रोकने की कोशिश करता है। यह पोस्ट 30 जुलाई को शेयर की गई थी। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 1.4 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। शेयर पर कई लाइक और कमेंट भी हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखकर दंग रह गए और सभी ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो आजकल मनोरंजन से भरपूर है। आप एक्शन सीन, रोमांटिक, लव मेकिंग, गॉसिप और गाने भी देख सकते हैं।' एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, 'दुनिया की किसी भी मेट्रो के मुकाबले दिल्ली मेट्रो में सबसे शांत यात्री हैं। हर दिन मुफ्त मनोरंजन और रियलिटी शो प्रसारित होते हैं। दिल्ली मेट्रो को कोई नहीं हरा सकता, केवल यात्री ही पिटते हैं।' एक अन्य यूजर यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि उसने शराब पी रखी है। कोई व्यक्ति चप्पल निकालकर मेट्रो के अंदर किसी दूसरे व्यक्ति की पिटाई कैसे कर सकता है? उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और आगे से ऐसे लोगों को मेट्रो में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।' चौथे ने कहा, 'काली पैंट पहने उस व्यक्ति ने एक व्यक्ति को रोककर मानवता दिखाई, जबकि बाकी लोग हंस रहे थे और मजा ले रहे थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Desi Jugaad: बच्ची पढ़ते समय कहीं भाग न सकें, इसके लिए मां ने लगाया गजब का दिमाग
फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया ठुमका, अंदाज-ए-मस्ती देख झूम उठे सारे छात्र, देखें Viral Video
Video: छठ पूजा के दौरान नदी में आ गया खूंखार सांप, लेकिन टस से मस नहीं हुई व्रती महिला, देखें फिर क्या हुआ
Optical Illusion: राजू की भीड़ में कहीं छिपा है संजू, क्या आपमें है ढूंढने का दम, 99 परसेंट लोग हुए फेल
बॉस ने छुट्टी नहीं दी तो भारतीय शख्स ने वीडियो कॉल पर रचाई शादी, हिमाचल को बनाया अपना ससुराल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited