UAE से आया हूं, शाही परिवार से है नाता- ये झांसा दे 4 माह तक शख्स ने 5 स्टार होटल में उड़ाई मौज, 23 लाख का बिल चुकाए बगैर ही भागा
Delhi Latest News: शनिवार को होटल प्रबंधन की ओर से शरीफ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। इस बीच, पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया कि वह एक अगस्त से 20 नवंबर, 2022 तक होटल में ठहरा था।
Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के नामी पांच सितारा होटल को एक शख्स ने यह झांसा देकर मोटा चूना लगा दिया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में शाही परिवार से नाता रखता है। आरोपी ने खुद को शाही परिवार का स्टाफ बताया था और इसी आधार पर होटल के कमरा नंबर-427 में चार महीनों तक रहकर उसने मौज उड़ाई। सबसे हैरत की बात है कि वह 23 लाख रुपए का बिल चुकाए बिना ही वहां से दुम दबाकर भाग निकला।
यह पूरा मामला लीला पैलेस होटल से जुड़ा है, जहां चूना लगाने वाले की पहचान मोहम्मद शरीफ के तौर पर की गई है। उस पर चोरी और वेष-भूषा बदलकर धोखा देने के तहत आरोप तय हुआ है। होटल पहुंचने पर अधिकारियों को उसने यह बताया था कि वह यूएई में रहता है और अबू धाबी की रॉयल फैमिली के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयन के दफ्तर में काम कर चुका है।
यही नहीं, आरोप है कि उसने स्टाफ को बताया था कि वह शेख के साथ निजी तौर पर भी काम कर चुका है और वह भारत में कुछ आधिकारिक काम के चलते आया है। रोचक बात है कि इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए उसने यूएई का एक फर्जी रेजिडेंट कार्ड (वहां के निवासी होने का प्रमाण पत्र) और बिजनेस कार्ड और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी बनवाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद आईडी कार्ड्स असली नहीं हैं और उनका अबू धाबी की रॉयल फैमिली से कोई कनेक्शन नहीं है। शनिवार को होटल प्रबंधन की ओर से शरीफ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। इस बीच, पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया कि वह एक अगस्त से 20 नवंबर, 2022 तक होटल में ठहरा था।
एफआईआर के मुताबिक, उसने होटल में लंबे समय तक ठहरने के लिए साढ़े 11 लाख रुपए दिए थे, पर वह कुल बिल की आधे से अधिक रकम को वहां से बिना चुकाए ही निकल गया था। वह वहां से बिना कुछ बताए ही निकल गया था। पुलिस के मुकाबिक, उसका 23 लाख रुपए का बिल बकाया था। आरोपी के खिलाफ की गई शिकायत बताती है कि वह होटल के कमरे से चांदी के साथ कुछ अन्य कीमती सामान चुरा ले गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited