होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi Metro Announcer Mimicry: लड़के ने उतारी शम्मी नारंग की ऐसी नकल, आवाज सुन कंफ्यूज हुए लोग

इन दिनों दिल्ली मेट्रो से कई वीडियो वायरल हुए हैं, ऐसे में फिर से एक वीडियो सामने आ रहा है, जो एक लड़के का है। इसमें लड़का शम्मी नारंग की आवाज की कॉपी करता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो काफी वायरल हो रही है।

Delhi Metro Announcer Voice MimicryDelhi Metro Announcer Voice MimicryDelhi Metro Announcer Voice Mimicry

लड़के ने की मेट्रो के मेल अनाउंसर की हुबहू कॉपी (Image Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • लड़के ने की शम्मी नारंग की आवाज की कॉपी
  • दिल्ली मेट्रो का है ये वीडियो
  • लोगों को पसंद आ रहा है ये जबरदस्त वीडियो

Delhi Metro Announcer Voice Mimicry: अक्सर हम देखा करते हैं कि मूवीज में एक्टर एक-दूसरे की आवाद आसानी से निकाल लेते हैं और कई बार तो फिल्मी स्टार्स या कॉमेडियन भी करते हुए दिख जाते हैं। लेकिन कभी सामने से आपने किसी को ऐसा करते हुए देखा है कि किसी ने आपके सामने ऐसा किया हो, किसी की मिमिक्री की हो। अगर नहीं तो अब देख लीजिए।

संबंधित खबरें

दरअसल, एक लड़के ने दिल्ली मेट्रो में मेल अनाउंसर की आवाज को कॉपी करते हुए कुछ लाइंस बोले है, जो काफी वायरल हो रही है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप देख सकेंगे कि इस वीडियो लड़के ने दिल्ली मेट्रो के मेल अनाउंसर शम्मी नारंग की आवाज की हुबहू कॉपी की है। ऐसे में ये वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आलम यह है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed