VIDEO: दिल्ली मेट्रो में पकड़ा गया मोबाइल चोर, तभी जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे आप

Delhi Metro Ka Video: मजेदार वीडियो में एक व्लॉगर ने दिल्ली मेट्रो में एक मोबाइल चोर को दबोच लिया। वो उसे पकड़ने के बाद कैमरे में जो बातें कहता है सुनकर हंसी छूट जाएगी।

दिल्ली मेट्रो में पकड़ा गया मोबाइल चोर। (Photo-Twitter)

Delhi Metro Ka Video: सोशल मीडिया में दिल्ली मेट्रो से जुड़े ढेरों वीडियो हैं। हर रोज दर्जनों की तादाद में मेट्रो से जुड़े वीडियो यहां शेयर किए जाते हैं। मगर अभी जो वीडियो सामने आया है, शायद ही पहले कभी देखा होगा। वीडियो एक व्लॉगर से जुड़ा है जिसने दिल्ली मेट्रो कोच के भीतर एक चोर को दबोच लिया। मगर चोर पकड़ने के बाद व्लॉगर ने जो कुछ किया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वो चोर पकड़ने के बाद ऐसा कुछ कहता है कि वीडियो आते ही वायरल हो गया। ये नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है।

मेट्रो कोच में पकड़ा गया चोर

शुरुआत से वीडियो में देखेंगे कि मेट्रो कोच के अंदर भीड़ ने एक मोबाइल चोर को दबोच रखा है। कुछ यात्री उसके साथ हाथापाई करते हैं। मगर चोर खुद को निर्दोष बताता है। फ्रेम में देखेंगे कि तभी एक व्लॉगर ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और सीधे चोर कुछ पूछने लगा। उसने चोर से पूछा कि वो क्या कर रहा है। चोर कुछ कह पाता व्लॉगर दोबारा जवाब देने के लिए जोर डालता है। इस दौरान कैमरे का रुख चोर की तरफ होता है। अब चोर अपनी बात कह पाता है शख्स तुरंत चिल्लाता है। वो चिल्लाते हुए ऐसी बात कहता है कि मेट्रो कोच में मौजूद सभी यात्रियों की हंसी छूट जाती है। दरअसल व्लॉगर कहता है, 'मम्मी मैंने चोर पकड़ लिया।'

देखिए वीडियो

अब व्लॉगर का इतना कहना था कि सभी की हंसी छूट गई। शख्स खुद भी बहुत हंसता है और इतने में चोर को एक जोरदार झापड़ मार दिया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे जितने बार देखेंगे उतनी ही बार हंसी आती है। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed