Delhi Metro Viral Video: इस साल खूब वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के ये 5 वीडियो, देखकर आप भी लगाएंगे ठहाके

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर इस साल दिल्‍ली मेट्रो के कई वीडियोज वायरल हुए। कुछ वीडियोज तो विवादों में भी रहे। आज हम आपको ऐसे ही वायरल वीडियो दिखाते हैं।

दिल्‍ली मेट्रो के वायरल वीडियो।

दिल्‍ली मेट्रो के वायरल वीडियो।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो पर इस साल भी एक से बढ़कर एक अतरंगी लोगों ने अपना कमाल दिखाया। कमाल भी ऐसा कि उनकी कारिस्‍तानी को पूरे देश ने सोशल मीडिया पर देखा। 2024 में कई बार तो ऐसे मौके भी आए जब ये पब्लिक व्‍हीकल सर्कस का अड्डा लगने लगी। आज हम आपको 2024 में वायरल हुए दिल्‍ली मेट्रो के ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो दिखाते हैं जिन्‍हें देखकर आपकी यादें ताजा हो जाएंगी।

महिलाओं का डांस

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की बेताबी से भरी दौड़ ने लोगों को हैरान कर दिया। वायरल वीडियो में वह स्टेशन से भागती हुई, दरवाज़ों को पार करती हुई और बेचैनी में सीढ़ी से उतरती दिखी। उसका मिशन था- अपने धोखेबाज़ बॉयफ्रेंड से भिड़ना। इस नाटक में जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देखा तो वो फूट-फूटकर रोने लगी। आगे क्‍या हुआ आप खुद ही देख लीजिए:

ग्रेविटी को चुनौती

दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो में एक आदमी स्‍टेशन पर बैठा हुआ दिखेगा। वो सहारे के लिए एक डंडे को पकड़े हुए है और खुद को आसानी से जमीन से ऊपर उठा रहा है। जबकि कई लोग इस जादू या जो कुछ भी था उससे प्रभावित थे, लेकिन सभी रोमांचित नहीं थे। आगे क्‍या हुआ आप खुद ही देख लीजिए:

इन्फ्लुएंसर का हाहाकारी डांस

दिल्ली मेट्रो में एक इन्‍फ्लुएंसर ने वीडियो पोस्ट करके हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने फिल्म धन धना धन गोल के गाने बिल्लो रानी पर बेधड़क डांस किया। आगे क्‍या हुआ आप खुद ही देख लीजिए:

होली पर बोल्‍ड डांस

दिल्‍ली मेट्रो का ये वायरल वीडियो खास विवादों में रहा। इसमें दो महिलाओं ने दिल्ली मेट्रो के डिब्बे को होली खेलने का ग्राउंड बना दिया। दोनों मेट्रो के फर्श पर बैठीं, उन्होंने नाटकीय ढंग से अंग लगा दे की धुन पर एक-दूसरे के चेहरों पर और रंग लगाया। उनके चंचल हाव-भाव कामुक हरकतों में बदल गए, जिसमें नकली गले लगना और चूमने की कोशिश भी शामिल थी। आगे क्‍या हुआ आप खुद ही देख लीजिए:

मेट्रो फाइट

दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो ने लोगों को खूब गुदगुदाया। इसमें टिकट काउंटर के पास दो युवक एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश करते दिख रहे थे। तभी जब एक शांतिप्रिय व्यक्ति बीच में आया तो वो भी उनके गुस्‍से का शिकार हो गया। आगे क्‍या हुआ आप खुद ही देख लीजिए:

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited