Video: दिल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन पर थप्‍पड़बाज अंकल ने सुलह कराने वाले की कर दी कुटाई, वायरल हो गया वीडियो

Delhi Metro Viral Video: एक्स पर शेयर किया गया यह छोटा वीडियो दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दिखाया गया है। दो व्यक्ति कस्टमर केयर डेस्क के बाहर खड़े हैं और उनके बीच बहस होती हुई भी दिखाई दे रही है और कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू हो जाती है।

मेट्रो स्‍टेशन में मारपीट।
मुख्य बातें
  • दिल्‍ल मेट्रो स्‍टेशन पर मारपीट का वीडियो वायरल
  • झगड़े को शांत कराने आए युवक की हुई पिटाई
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कई बार तो ऐसी-ऐसी अप्रिय घटनाएं हुई हैं जिससे दूसरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है। आमतौर पर यात्रियों को मेट्रो के अंदर रील बनाते देखा गया है या फिर मारपीट करते हुए। हाल ही में एक ताजा वीडियो दिल्‍ली मेट्रो स्टेशन से सामने आया है जो कि, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति दो लोगों के बीच हो रही लड़ाई को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसके तभी झगड़ा कर रहे शख्‍स ने उसी की कुटाई कर दी।

एक्स पर शेयर किया गया यह छोटा वीडियो दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दिखाया गया है। दो व्यक्ति कस्टमर केयर डेस्क के बाहर खड़े हैं और उनके बीच बहस होती हुई भी दिखाई दे रही है और कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू हो जाती है। वीडियो में एक शख्‍स नीली शर्ट में दिख रहा जो कि सुलह कराने आए व्‍यक्ति को थप्‍पड़ जड़ देता है। इस वीडियो को 12 जुलाई को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 1.1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे शेयर कर लाइक व कमेंट भी किए हैं। इस लड़ाई को देखकर कई लोग हैरान रह गए।

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने कहा कि, 'नीली शर्ट वाले अंकल ही कारण हैं कि लोग झगड़ों को शांत करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करते। अंकल ने एक ही वीडियो में यह साबित कर दिया कि हमें हस्तक्षेप क्यों नहीं करना चाहिए।' दूसरे ने कहा कि, 'लड़ाई तो सिर्फ दो चाचाओं के बीच हो रही थी। बेचारे तीसरे चाचा को क्यों पीटा गया।' तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'नीली शर्ट वाले ने क्या सोचा था: दरवाजे बाईं ओर से खुलेंगे। वास्तव में क्या हुआ: दरवाजे दाईं ओर से खुले।' चौथे यूजर ने पोस्ट किया, 'सुरक्षा गार्ड स्थिति को शांत करने के बजाय महज मूकदर्शक बने रहे।'

End Of Feed