दिल्‍ली की बाजार में बिक रहे अनोखे किस्‍म के Momos, देखकर लपलपा जाएगी जीभ

Delhi Most Viral Momos: दिल्‍ली में दिन दिनों एक खास किस्‍म के मोमोज काफी ज्‍यादा वायरल हो रहे हैं। ये मोमोज देखने में गुलाबी रंग के हैं जिन्‍हें खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।

​Delhi Most Viral Momos, Tamang Food Corner, Viral Momos of Delhi, Delhi Viral Street Food, Delhi Momos Recipe, Delhi Food, Viral News, Instagram, Viral, News

दिल्‍ली का पिंक मोमोज।

Delhi Most Viral Momos: दिल्‍ली को स्‍ट्रीट फूड के लिहाज से काफी समृद्ध माना जाता है। क्‍या आप जानते हैं कि इन दिनों दिल्‍ली में एक खास किस्‍म के मोमोज वायरल हो रहे हैं, जो देखने में गुलाबी रंग के हैं और इसे खाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। इस डिश का एक वीडियो सोशल मी‍डिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स चौंक गए और इसकी रेसिपी के बारे में पूछने लगे। इस वायरल वीडियो में ये भी बताया गया है कि, इन मोमोज को खाने के लिए लोगों को कहां आना होगा।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर whatsupdilli नामक हैंडल से मोमोज का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि, पश्चिमी दिल्‍ली के अशोक नगर में तमांग फूड कॉर्नर नामक दुकान है जहां पर कई वैरायटी के मोमोज मिलते हैं, जिनमें पिंक मोमोज बेहद खास हैं और इस समय काफी ट्रेंड में भी हैं। इन पिंक मोमोज को पनीर सुमई मोमोज कहते हैं और इनको मूंगफली की चटनी के साथ सर्व किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि इन मोमोज को खाने के लिए तमांग फूड कॉर्नर पर लोगों की लाइन लगी रहती है।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

यूजर्स ने तमांग फूड कॉर्नर की इस खास डिश को देखकर तरह-तरह से कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि, 'आखिरकार दिल्ली के मोमोज लौट आए वरना अभी तक तो वड़ा पाव ही चल रहा था।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'इनके मोमोज़ अद्भुत हैं !!! यह दुकान मेरे घर के पास है, मैं यहां तब से ये मोमोज खा रही हूं जब ये वायरल भी नहीं हुए थे।' कई लोगों ने दुकान के मोमोज को बेहतर बताया लेकिन कुछ लोगों ने दुकान की सर्विस पर नाराजगी भी जताई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited