Delhi-NCR Rain Viral Video: संसद से कनॉट प्‍लेस और नोएडा से गुरुग्राम तक, दरिया बन चुके दिल्ली-NCR के ये 10 वीडियो जरूर देखें

Delhi-NCR Rain Viral Video: नई पार्लियामेंट से लेकर कनॉट प्‍लेस तक और नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन वीडियोज में यूजर्स ने अपना दुख-दर्द-पीड़ा को जाहिर किया है।

भारी बारिश के बाद पानी में डूबी दिल्‍ली। (PTI)

Delhi-NCR Rain Viral Video: सावन के इस महीने में जुलाई का अंत काफी तेज और जोरदार बारिश के साथ हुआ। पिछले तीन दिन में हुई भारी बारिश ने प्रशासनिक दावों को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया। दिल्ली-NCR का आलम ये है कि, यहां सड़कें गायब हो चुकी हैं और सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। फुटपाथ से लेकर बड़े-बड़े अपार्टमेंट तक एक-एक जगह जलमग्‍न हो चुकी है। यही वजह है कि दिल्‍ली-NCR में घंटों के हिसाब से ट्रैफिक जाम लग गया और 1-2 घंटे में घर पहुंचने वाले लोगों को 5-6 घंटे लग गए।

नई पार्लियामेंट से लेकर कनॉट प्‍लेस तक और नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन वीडियोज में यूजर्स ने अपना दुख-दर्द-पीड़ा को जाहिर किया है। यूजर्स ने कैसे प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को एक्‍सपोज किया आप इन वीडियो में देख सकते हैं:

1. गुरुग्राम टू नोएडा @ 5.15 घंटे...

X पर एक यूजर ने पानी से भरे अंडरपास का वीडियो शेयर करते हुए लिखा - '#दिल्लीबारिश 5:15 घंटे की ड्राइविंग के बाद आखिरकार गुरुग्राम से नोएडा पहुंचे... इस बीच कालिंदी कुंज अंडरपास स्विमिंग पूल बन गया था #शर्मनाक।'

End Of Feed