Delhi Police ने बताया हेलमेट न पहनने का सबसे मजेदार बहाना, Oscar देने की कह दी बात

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस समय-समय पर सोशल मीडिया हैंडल से कई मजेदार पोस्‍ट करती है। जिसे देखने के बाद लोग खूब मौज लेते हैं। इस बार दिल्‍ली पुलिस ने ऑस्‍कर को लेकर एक पोस्‍ट की है जिसे पढ़कर यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है।


दिल्‍ली पुलिस की पोस्‍ट।

Delhi Police Post: दिल्‍ली पुलिस ने हाल ही में हेलमेट न पहनने वालों के लिए एक पोस्‍ट की है। दिल्‍ली पुलिस ने ऐसे लोगों के सबसे मजेदार बहाने को ऑस्‍कर अवार्ड के लिए नामित किया है। दरअसल, सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से मजेदार पोस्‍ट, मीम्‍स, क्रिएटिव और वीडियो शेयर करती है। इन मजेदार माध्‍यमों से दिल्‍ली पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाती है और उनको जागरू करने का काम करती है। इस तरह की पोस्‍ट पढ़ने के बाद लोग दिल्‍ली पुल‍िस के ह्यूमर की तारीफ तो करते ही हैं साथ में यातायात नियमों के प्रति सजग भी होते हैं।

वायरल हो गई पोस्‍ट

दिल्‍ली पुलिस ने इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी पोस्‍ट की है। जिसमें एक फोटो है और उसमें ऑस्‍कर अवार्ड की प्रतिमा बनी हुई है। फोटो में लिखा है कि, सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए ऑस्कर जाता है... "बस यहीं तका जाना था, इसलिए हेलमेट नहीं लगाया।'' दरअसल, हेलमेट न लगाने वाले बहुत से लोग ट्रैफिक सिग्‍नल पर पुलिस को बहाना बनाते हुए दिखते हैं। उन्‍हीं बहानों में से एक है, 'बस यहीं तका जाना था, इसलिए हेलमेट नहीं लगाया।' इस पोस्‍ट के साथ दिल्‍ली पुलिस ने कैप्‍शन में लिखा है कि, 'हेलमेट नहीं लगाने के लिए आपने क्या कहानी बनाई ?' फिलहाल सोशल मीडिया पर ये पोस्‍ट काफी वायरल हो रही है।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

यूजर्स ने दिल्‍ली पुलिस की इस पोस्‍ट पर अलग-अलग अंदाज में बताया कि और क्‍या बहाने हो सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'हेलमेट खरीदने जा रहा हूं।' दूसरे ने लिखा कि, 'दिल्ली पुलिस का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'सर, अस्पताल जा रहा था, आपातकालीन स्थिति है।' चौथे यूजर ने एक और बहाना बताया और लिखा कि, 'जानते हो मैं किसका बेटा हूं।' एक अन्‍य यूजर ने बताया कि, 'सर, भूल गया, दिमाग से निकल गया।'

End Of Feed