VIDEO: दिल्‍ली पुलिस का अनोखा अंदाज ! 'पंचायत' सीरीज के जरिए ड्राइविंग करने वालों को दिया स्‍पेशल मैसेज

Delhi Police Tweet: सोशल मीडिया पर इन दिनों लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत काफी ट्रेंड हो रही है। इस सीरीज से जुड़े कई मीम्‍स भी लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पुल‍िस ने इस अभियान के तहत नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

दिल्‍ली पुलिस ने शेयर किया वीडियो।

दिल्‍ली पुलिस ने शेयर किया वीडियो।

Delhi Police Tweet: दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के लिए अपने क्रिएटिव अंदाज को लेकर जानी जाती है। आपने भी एक्‍स पर रोड सेफ्टी से जुड़े दिल्‍ली पुलिस कई क्रिएटिव देखे होंगे। इस बार दिल्‍ली पुलिस ने यातायात नियमों को समझाने के लिए हालिया रिलीज वेब सीरीज 'पंचायत-3' के एक सीन का सहारा लिया। इस सीन में सीरीज के तीन कैरेक्‍टर दिखाए गए हैं, जिनके वीडियो को यूज़ कर दिल्‍ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी न चलाने का संदेश दिया है।

बता दें कि, सोशल मीडिया पर इन दिनों लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत काफी ट्रेंड हो रही है। इस सीरीज से जुड़े कई मीम्‍स भी लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पुल‍िस ने इस अभियान के तहत नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। ये संदेश सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से दिया गया है। वायरल पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी की सराहना की है।

दिल्ली पुलिस ने एक क्लिप के साथ पोस्ट शेयर की, जिसमें सचिव जी फकौली बाजार जाने के लिए तिपहिया वाहन चालक को नशे में पाए जाने पर खुद ही गाड़ी चलाने के लिए कहते दिख रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सचिव जी के इस काम की सराहना करते हुए कहा, 'बहुत बढ़िया, सचिव जी। बहुत बढ़िया।'

पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को एक्स पर 3 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है और इंटरनेट यूजर्स की ओर से इस पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। वीडियो के आखिर में ये भी मैसेज दिया गया है कि, 'Emergency कितनी भी हो...शराब पीकर गाड़ी ना चलायें और ना ही चलाने दें।' नेटिज़न्स ने सड़क सुरक्षा और नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश को उजागर करने के लिए लोकप्रिय शो के क्लिप का सही इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली पुलिस की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ऑस्कर को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की उपयोगिता समझाई थी। इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटिव शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा था कि, 'हेलमेट न लगाने के लिए आपने क्या कहानी बनाई? हमें कमेंट में बताएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited