DU की प्रोफेसर्स पर चढ़ा पठान का खुमार, स्टूडेंट्स संग प्रोफेसर्स ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
फिल्म पठान के गाने पर झुमते दिखे स्टूडेंट्स संग प्रोफेसर्स। शाहरुख खान ने शेयर किया वीडियो।
स्टूडेंट्स संग झुमते दिखे प्रोफेसर्स(Source:Instagram)
फिल्म पठान हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। इस फिल्म को लोगों ने जितना पसंद किया है उतना ही इस फिल्म के गाने को लोग पसंद कर रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने पर छुमता नज़र आ रहा है। फिल्म के गाने पर सोशल मीडिया पर कई रील्स की भरमार लग गई है। जिसे देखो वही पठान के गाने पर रील्स बनाता दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स पर भी पठान का खुमार चढ़ गया है और फिल्म के गाने ‘झूमे जो पठान’पर छुमते नज़र आ रहे हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर डीयू के प्रोफेसर्स का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
departmentofcommercejmc ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। टीचर्स और प्रोफेसर्स की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वायरल वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के JMC कॉलेज का है जहां कॉमर्स डिपार्टमेंट के फेस्टिवल के दौरान सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि महिला प्रोफेसर्स की टीम ने पठान फिल्म के सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस करते दिखे। इस दौरान टीचर्स स्टूडेंट्स के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश करती दिखीं।
डांस का वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड के किंग खान याानी शाहरुख खान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा लिखा कि कितने लकी हैं हम कि हमारे पास ऐसे शिक्षक और प्रोफेसर हैं, जो हमें पढ़ा भी सकते हैं और हमारे साथ मस्ती भी कर सकते हैं। इसके साथ ही एक्टर ने सभी को एजुकेशनल रॉक्स्टार बताया है।
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़कोड़ कमाई की है। फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited