DU की प्रोफेसर्स पर चढ़ा पठान का खुमार, स्टूडेंट्स संग प्रोफेसर्स ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म पठान के गाने पर झुमते दिखे स्टूडेंट्स संग प्रोफेसर्स। शाहरुख खान ने शेयर किया वीडियो।

स्टूडेंट्स संग झुमते दिखे प्रोफेसर्स(Source:Instagram)

फिल्म पठान हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। इस फिल्म को लोगों ने जितना पसंद किया है उतना ही इस फिल्म के गाने को लोग पसंद कर रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने पर छुमता नज़र आ रहा है। फिल्म के गाने पर सोशल मीडिया पर कई रील्स की भरमार लग गई है। जिसे देखो वही पठान के गाने पर रील्स बनाता दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स पर भी पठान का खुमार चढ़ गया है और फिल्म के गाने ‘झूमे जो पठान’पर छुमते नज़र आ रहे हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर डीयू के प्रोफेसर्स का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

departmentofcommercejmc ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। टीचर्स और प्रोफेसर्स की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वायरल वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के JMC कॉलेज का है जहां कॉमर्स डिपार्टमेंट के फेस्टिवल के दौरान सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि महिला प्रोफेसर्स की टीम ने पठान फिल्म के सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस करते दिखे। इस दौरान टीचर्स स्टूडेंट्स के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश करती दिखीं।

End Of Feed