Bhabhi Dance Video: देसी भाभी का डांस देखकर सकते में आ गए मेहमान, पास खड़े चाचा तो सदमे में चले गए

Desi Bhabhi Dance Video: भाभी के इस डांस वीडियो में देखेंगे कि उन्होंने अपने डांस के लिए एक चाचाजी को करीब बुलाया और उन्हें ही हवा में उड़ा दिया।

भाभी ने ऐसा डांस कर दिखाया कि सोशल मीडिया उनका फैन बन गया। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • भाभी का डांस देखकर सकते में आए मेहमान
  • चाचाजी को तो हवा में उड़ा दिया
  • आते ही वायरल हुआ वीडियो

Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियोज से भरी पड़ी है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियोज देखकर तो हम फैन हो जाते हैं और बार-बार देखने का मन करता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो एक देसी भाभी के डांस से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने ऐसा जबरदस्त छप्पर फाड़ डांस दिखाया है कि देखकर फैन हो जाएंगे। मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

डांस के लिए हुई भाभी की एंट्रीवायरल हो रहा कुछ सेकंड का वीडियो किसी कार्यक्रम से जुड़ा मालूम होता है। इसकी बड़ी तादाद में महिलाएं और पुरुष बैठे हैं। फ्रेम में देखेंगे कार्यक्रम में डांस का भी आयोजन किया गया है। ब्रैंकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। फ्रेम में सबकुछ मजेदार नजर आता है कि तभी डांस के लिए भाभी की एंट्री हुई। मगर भाभी ने अपने डांस में जो कुछ किया आसपास बैठे मेहमान तक सकते में आ गए। दरअसल डांस के लिए स्टेज पर पहुंची भाभी ने सबसे पहले चार लोगों को अपने पास बुलाया और बांस के डंडे पकड़ने के लिए कहा। ऐसा होते ही भाभी ने तुरंत इनमें अपने पैर फंसाकर लटक गई। वीडियो में अब ये नजाारा मेहमानों के पल्ले बाहर जा चुका था।

संबंधित खबरें
End Of Feed