होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dance Video: चलती गाड़ी से उतरकर रील्स बनाने लगी भौजाई, किया इतना खतरनाक डांस देखते रह गए लोग

इंस्टाग्राम पर एक देसी भाभी का तड़केदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके डांस मूव्स देख आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में चलती कार से उतरकर उन्होंने रील्स बनाई है, जो जोखिम भरा है।

dance with moving cardance with moving cardance with moving car

चलती गाड़ी के साथ भाभी ने बनाई रील (Instagram)

मुख्य बातें
  • चलती गाड़ी के साथ भाभी ने बनाई रील
  • डांस का यह वीडियो है काफी खतरनाक
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Bhabhi Reels Video: इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको हर तरीके का वीडियो देखने को मिल जाएगा। लोग अपने आप को फेमस करने के लिए हर वो चीज करने के लिए तैयार है, जिससे वे लोगों की नजर में आ सकें। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप भी महिला को खरी-खोटी सुनाएं। क्योंकि कई बार हंसी-मजाक वाली चीजें जान पर बन आती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाभी चलती कार के साथ रील्स बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान कार के अंदर मोबाइल या कैमरा फिट किया गया है, जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि कार चल रही है और महिला भी दरवाजे के सहारे डांस कर रही है। हालांकि महिला का डांस काफी शानदार है और मूव्स भी कमाल के हैं, जो आपको पसंद आएंगे।

चलती गाड़ी के साथ भाभी ने बनाई रील

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये हाल है हमारी भारतीय महिलाओं का। बता दें, इस वीडियो को 'viralinsects' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं।

End Of Feed