महाकुंभ में आए एक परिवार ने लगाया ऐसा दिमाग, यूजर्स बोले - अब तो चाहकर भी कोई खो नहीं पाएगा

इंस्टाग्राम पर महाकुंभ में आए एक परिवार का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए जुगाड़ को देख आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी।

परिवार को एक साथ रखने के लिए देसी जुगाड़ (Instagram)

मुख्य बातें
  • महाकुंभ में नहाने पहुंचा परिवार
  • परिवार को एक साथ रखने के लिए लगाया जुगाड़
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Jugaad Viral Video: हम सभी भारत देश में रहते हैं और यहां के लोगों में दिमाग की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग नए चीजों का अविष्कार कर लेते हैं तो कुछ लोग जुगाड़ से ही काम चला लेते हैं। इंटरनेट पर भी यहां के लोगों के जुगाड़ वाले वीडियोज शेयर किए जाते रहते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग के धागे खुल जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परिवार महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा रहा है। इस दौरान परिवार के किसी सदस्य का साथ न छूटे, इसके लिए उन्होंने रस्सी का सहारा लिया है। यानी किनारे-किनारे रस्सी लगाई गई है और उसके अंदर परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं। यानी परिवार के सदस्यों के खोने का डर छूमंतर हो चुका है।

परिवार को एक साथ रखने के लिए देसी जुगाड़

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के रिएक्शन देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इससे बढ़िया जुगाड़ हो ही नहीं सकता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि महाकुंभ में नहाने के लिए सबसे बेहतरीन जुगाड़ है। बता दें, इस वीडियो को adultsociety नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अबतक 68 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

End Of Feed