भारतीय लड़के ने किया ऐसा करामात, दुनिया के बड़े-बड़े इंजीनियर न कर पाएं, बना डाली बाइक वाली आटा-चक्की

Desi Jugaad Video: आपको वीडियो में एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आ रहा होगा। इस युवक ने अपनी बाइक पर ही आटा-चक्की की मशीन इंस्टॉल कर ली है। इसे देखकर IAS ऑफिसर भी युवक की तारीफ किए बिना नहींं रह पाए।

बाइक पर आटा चक्की (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • भारतीय युवक ने किया कमाल
  • बाइक पर लगाई आटा-चक्की मशीन
  • देसी जुगाड़ की सराहना कर रहे लोग

Desi Jugaad Video: माना जाता है कि भारतीय लोग देसी जुगाड़ के शहंशाह होते हैं। देसी जुगाड़ से वह बड़े से बड़ा काम यूं मिनटों में कर डालते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे अगर विदेशों के इंजीनियर देख लें तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो एक युवक से जुड़ा है। इस भारतीय युवक ने देसी जुगाड़ से अपनी बाइक पर ही आटा चक्की की मशीन लगा डाली। सिर्फ यही नहीं अब वह गांव-गांव घूमकर लोगों के गेहूं पीसता है।

संबंधित खबरें

देसी जुगाड़ का जबरदस्त अविष्कार

संबंधित खबरें

युवक का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तो हैरान हैं ही, इसके साथ ही IAS ऑफिसर ने भी युवक की जमकर सराहना की है।इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। वीडियो में आपको एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आ रहा होगा। युवक ने अपनी बाइक पर ही आटा-चक्की की मशीन इंस्टॉल कर ली है। आप देख सकते हैं कि वह मुट्ठी भर अनाज मशीन में डालता है। इसके बाद वह अनाज पिसकर मशीन से बाहर आता है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed