Desi Jugaad Video: जुगाड़ में पाकिस्‍तान भी कम नहीं, डीजल इंजन से चला दी सिलाई मशीन, देखकर चौंक गए यूजर्स

Desi Jugaad Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्‍स डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है जिसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और एक युवक कपड़ा सिलना शुरू कर देता है।

डीजल इंजन से चला दी सिलाई मशीन।
मुख्य बातें
  • इंटरनेट पर देसी जुगाड़ से जुड़ा वीडियो वायरल
  • पाकिस्‍तान में शख्‍स ने डीजल इंजन से सिलाई मशीन चलाई
  • यूजर्स ने 'वैज्ञानिक' का दी संज्ञा और लिए मजे
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया आए दिन देसी जुगाड़ के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में आपको लोगों का देसी जुगाड़ और टैलेंट देखने को मिलता है। कभी कोई बुलेट के पीछे ट्रैक्‍टर जोड़ देता है तो कभी कोई पानी गर्म करने का जुगाड़ लेकर आता है। मगर इस बार सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें शख्‍स ने डीजल इंजन से सिलाई मशीन को चलाकर दिखा दिया। वैसे तो बहुत से लोग इलेक्ट्रिक, पैर से चलने वाली और हाथ से चलने वाली सिलाई मशीनों से परिचित हैं। हालांकि, जो जुगाड़ पाकिस्‍तानी शख्‍स ने दिखाया है वो बेहद अनोखा और नायाब है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्‍स डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है जिसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और एक युवक कपड़ा सिलना शुरू कर देता है। इस वीडियो को मलिक जहूर नामक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट के कमेंट बॉक्‍स में लिखा कि, 'डीजल इंजन से सिलाई मशीन कैसे शुरू करें, नया प्रयोग।' बता दें कि, इस वीडियो को दो करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर कई दिलचस्प टिप्पणियां भी आई हैं। कई लोगों ने इस बात पर ध्यान दिलाया है कि डीजल इंजन चलाने की उच्च लागत के कारण यह प्रयोग बेकार साबित होगा।
एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा कि 'डीजल इंजन चलाने की लागत सिलाई की गति से ज्‍यादा है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्‍स में लिखा कि, 'सिलाई की लागत केवल 300 रुपये है, लेकिन डीजल की लागत 3000 रुपये है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, '35 लाख का इन्‍वेस्‍टमेंट, 36 लाख का घाटा।' चौथे यूजर ने लिखा, ‘पीछे देखो, सोलर पैनल लगा है।’ हालांकि, एक अन्य यूजर ने जवाब देते हुए कहा, ‘इसके बावजूद वह सिलाई मशीन डीजल से चलाएंगे।’ वहीं, कई अन्‍य यूजर्स ने राष्ट्रीयता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तानी वैज्ञानिक।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसे बुद्धिमान लोग केवल पाकिस्तान में ही पैदा होते हैं।'
End Of Feed