Desi Jugaad: ठेले में फिट कर दिया बाइक का इंजन, शख्स के इस जुगाड़ को देख दिमाग के परखच्चे उड़ जाएंगे

इंस्टाग्राम पर जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके दिमाग के धागे खुल जाएंगे। लोगों का कहना है कि भाई इतना दिमाग आखिर लाते कहां से हो..!

ठेले में फिट कर दिया बाइक का इंजन (Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़
  • ठेले में लगा दिया बाइक का इंजन
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Bike Engine Fitted In Trolley: रास्ते में चलते-चलते कई बार कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो इतना कमाल का है कि आप इसे देखते रह जाएंगे। देसी जुगाड़ का ये एक कमाल का उदाहरण भी है, जिसे देखने के बाद आप एक भारतीय होने पर प्राउड भी करेंगे। लोगों का कहना है कि ऐसा जुगाड़ हमारे यहां गली के बच्चे-बच्चे लगाते दिख जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक लकड़ी और लोहे से बना एक ट्रॉली दिखाई देगा, जिसमें शख्स ने बाइक का इंजन फिट कर दिया है। इसके बाद इसकी स्पीड देखने लायक है। शख्स के इस कलाकारी दिमाग को देख लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि हमारे इंडिया में ये सब करना आम बात है। हालांकि, उनकी थोड़ी सी दिमाग बाकी काम को काफी आसान भी कर दे रही है।

ठेले में फिट कर दिया बाइक का इंजन

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि यहां के लोगों में बहुत टैलेंट है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इनके टैलेंट के आगे साइंटिस्ट भी घुटने टेक दें। बता दें, इस वीडियो को 'cars_mixcher_page' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 21 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed