Desi Jugaad: भारी-भरकम फर्नीचर को शख्स ने स्कूटी पर कर दिया फिट, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली जुगाड़

किसी भी फर्नीचर को ले जाने के लिए एक बड़ी सी गाड़ी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन इस शख्स ने स्कूटी पर ही भारी-भरकम फर्नीचर फिट कर दिया। देखें जुगाड़ का ये वीडियो..

Desi Jugaad Viral Video

भारी भरकम फर्नीचर को स्कूटी पर कर दिया फिट (X)

मुख्य बातें
  • काफी भारी और बड़ा था फर्नीचर
  • जुगाड़ लगाकर स्कूटी पर ही कर दिया फिट
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Jugaad Viral Video: काफी बार ऐसा देखा जाता है कि लोग पैसे बचाने के लिए खुद को सामान को लाना पसंद करते हैं। इसके लिए अगर वे चाहे किसी मजदूर या गाड़ी वाले को पैसा देकर सामान ला सकते हैं लेकिन उनका अपना टैलेंट और अपना जुगाड़ है। कुछ लोग सामान सिर पर लादकर ले आते हैं तो कुछ अपनी गाड़ी पर सामान को टो करके ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें - Desi Jugaad: बारिश से बचने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो में आपको एक भारी-भरकम फर्नीचर देखने को मिलेगा, जिसे कुछ शख्स मिलकर एक स्कूटी पर लादने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे वो कोई स्कूटी नहीं बल्कि सामान लादने वाली मशीन हो। इसके बाद शख्स आराम से स्कूटी चलाते हुए ले भी जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये दुनिया का सबसे खतरनाक देसी जुगाड़ है, जो किसी की भी हड्डी तोड़ सकता है।

जुगाड़ लगाकर भारी भरकम फर्नीचर को स्कूटी पर कर दिया फिट

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गया है, जिस पर काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि कम पैसे में पूरी भरपाई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या दिमाग लगाया है। बता दें, इस वीडियो पर अब तक 5.47 लाख से अधिक व्यूज और 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited