Desi Jugaad: बच्चा कहीं भाग न पाए, इसके लिए शख्स ने गजब का दिमाग, यूजर्स बोले - फादर ऑफ द ईयर
छोटे बच्चों पर ध्यान ना दिया जाए तो कहां भाग जाए, इसकी कोई गारण्टी नहीं है। ऐसे में शख्स ने अपने बच्चे के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया ताकि वो कहीं भाग ना पाए।
शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़ (Instagram)
Desi Jugaad Viral Video: बचपन में सारे बच्चों का होता है, वे इधर-उधर भागते हैं। मां-बाप की नजरें हटी नहीं कि बच्चे तुरंत भागने लग जाते हैं। ऐसे में पैरेंट्स बच्चों के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं ताकि वे कहीं भाग न सकें। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें एक पिता ने बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया है ताकि उसका बच्चा कहीं भाग न सकें।
ये भी पढ़ें - Desi Jugaad: भीषण गर्मी में पति-पत्नी ने किया धूप का सही इस्तेमाल, शर्ट प्रेस करने का तरीका देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स के पैर के नीचे एक जालीदार बकेट नजर आ रहा है। जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको उसमें एक बच्चा नजर आएगा। दरअसल, शख्स को नींद आ रही होती है और बच्चे का भी ध्यान रखना होता है। ऐसे में वो इस तरीके का अनोखा जुगाड़ लगाता है और बच्चे को बकेट में बिठाकर उसपर पैर रखकर सो जाता है। लोगों को भी उसका ये अनोखा तरीका खूब पसंद आ रहा है।
शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इन्हें फादर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिलना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतना दिमाग लाते कहां से हो भाई। बता दें, इस वीडियो को 'advi_thakare' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.6 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। तो आपको शख्स का जुगाड़ कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited