होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Desi Jugaad: शख्स का जुगाड़ देख सिर पकड़ लेंगे दुनिया के धुरंधर, कपड़ा धोने के लिए लगाई बेहतरीन टेक्निक

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो जुगाड़ से संबंधित है, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग के धागे खुल जाएंगे। वीडियो में शख्स ने कपड़ा धोने की निंजा टेक्निक लगाई है।

Desi Jugaad Viral VideoDesi Jugaad Viral VideoDesi Jugaad Viral Video

कपड़ा धोने की निंजा टेक्निक (Instagram)

मुख्य बातें
  • कपड़ा धोने की निंजा टेक्निक
  • जुगाड़ लगाकर साफ करने लगा कपड़ा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Jugaad Viral Video: यूं तो जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसे देखने के बाद वह हमेशा के लिए दिमाग में बस जाता है। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो इतना कमाल का है कि साइंटिस्ट भी देख हैरान रह जाए। आलम ये है कि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है, जो कपड़ा धोने के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल कर रहा है। शख्स ने स्टैंड फैन और साइकिल के हैंडल की सहायता से ऐसा जुगाड़ू वाशिंग मशीन तैयार किया है, जिसमें कपड़ा भी बहुत अच्छे से धूल रहे हैं। शख्स का दिमाग देख आधे से ज्यादा यूजर्स सदमे में हैं। उनका कहना है कि इसके दिमाग के आगे तो सांइटिस्ट भी घुटने टेक देंगे।

कपड़ा धोने की निंजा टेक्निक

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इतना दिमाग लाते कहां से हो। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई के दिमाग के आगे धुरंधर भी फेल हो जाएंगे। बता दें, इस वीडियो को 'sigma_sad9' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 2217 लाइक्स आ चुके हैं।Desi Jugaad: शख्स का जुगाड़ देख सिर पकड़ लेंगे दुनिया के धुरंधर, कपड़ा धोने के लिए लगाई बेहतरीन टेक्निक

End Of Feed