VIDEO: आलसी लोगों के लिए मार्केट में आ गई मशीन, खाना बनाने की टेक्निक देख आप भी लगाएंगे ठहाके

Desi Jugad Video: इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि, 'इसे यूज करने के लिए आलसी लोग सबसे पहले आगे आएंगे।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'स्‍वादानुसार नमक कैसे डालेंगे ?'

जुगाड़ लगाकर बनाई गई मशीन।

Desi Jugad Video: आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के जुगाड़ देखे होंगे। कभी लोग छोटे-छोटे कल-पुर्जों को मिलाकर गाड़ी बना देते हैं तो कभी खटिया पर हैंडल लगाकर उसे बाइक बना देते हैं। इन्‍हीं देसी जुगाड़ के बीच अब एक नया देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है। इसमें एक मशीन दिखाई गई है जो कि अपने आप चल रही है। अपने आप ये मशीन कढ़ाही में पानी डाल रही है, अपने आप ये मशीन खाने को मिक्‍स कर रही है और अपने आप ही खाना तैयार भी कर रही है। इसे देखने के बाद लोगों ने कहा ये मशीन तो आलसी लोगों के लिए सबसे बेस्‍ट मशीन है।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर love.connection नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किचन काउंटर पर दो तीन तरह के रॉड निकले हैं। इनमें से एक का काम जार से सब्‍जी डालने का है, दूसरे का काम पानी डालने का है और तीसरी रॉड का काम पैन में सब्‍जी को चलाने का है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद खाने को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करने के लिए पैन को टॉस करने के लिए बर्नर के पास एक रॉड बनी है, जिससे उस पैन को फंसाया गया है। इन सबके बाद दूसरे जार से पैन में पनीर के टुकड़े डाले जाते हैं और जिन्‍हें वही रॉड मिक्‍स करने का करती है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि, 'इसे यूज करने के लिए आलसी लोग सबसे पहले आगे आएंगे।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'स्‍वादानुसार नमक कैसे डालेंगे ?' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'कोई भी मशीन मानव निर्मित स्‍वादिष्‍ट खाना नहीं बना सकती।' वहीं कई यूजर ऐसे भी थे जिन्‍होंने अपने दोस्‍तों को टैग करके उन्‍हें ये मशीन गिफ्ट करने के लिए कहा।

End Of Feed