Desi Jugad Video : इस बच्‍चे ने ढूंढ़ निकाला तैरने का देसी जुगाड़, यूजर्स बोले- 'साइंस को भी किया फेल'

Desi Jugad Viral Video : गंगा जी के तेज बहाव से तैरने के लिए एक बच्‍चे ने अनोखा जुगाड़ ढूंढ़ निकाला है। इसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। आप भी देखें, इस बच्‍चे को भी और इसके जुगाड़ को भी।

Desi Jugad Viral Video : गंगा जी हो या फिर स्‍वीमिंग पूल..पानी वाली जगह पहुंचते ही एक बार आपके मन में भी स्‍वीमिंग करने मन जरूर करता होगा। जिन्‍हें तैरना आता है वो आसानी से तैर लेते हैं, लेकिन जो तैरना नहीं जानते हैं वे अपना मन मसोस कर रह जाते होंगे। इस बार एक बच्‍चे ने तो ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई उस बच्‍चे की तारीफ करने लगेगा। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इस वीडियो में बच्‍चे ने तैरने के लिए एक देसी नुस्‍खा इजाद कर दिखाया है। जैसा कि आप भी जानते हैं कि हरिद्वार हो या फिर हिमाचल हर जगह जलप्रलय आई हुई है, ऐसे में बच्‍चे ने पानी के तेज बहाव में तैरना का बढि़या जुगाड़ निकाला है।

ये भी देखें : महाराणा प्रताप के बचपन का नाम, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए

क्‍या दिखता है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो व‍ीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्‍स बच्‍चे के पास जाता है और उसका नाम पूछता है। बाद में उसकी नजर बच्‍चे की कमर पर बंधे एक अंगवस्‍त्र की ओर पड़ती है, जिसमें कई सारी पानी की खाली बोतलें बंद होती हैं। ऐसे में वो शख्‍य जानने की इच्‍छा से बच्‍चे से पूछता है कि, ये कमर में क्‍या बांधकर रखा है इस पर बच्‍चा जवाब देता है कि, बोतलें। तभी वो शख्‍स पूछता है कि इसका क्‍या करोगे तो वो बच्‍चा बड़े धीरे से कहता है कि तैरेंगे। तो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्‍स बच्‍चे को गंगा जी में संभलकर जाने और किनारे-किनारे रहकर तैरकर दिखाने के लिए कहता है इस पर राजी होकर बच्‍चा तैरकर दिखाने लगता है और खूब वाहवाही लूट लेता है। बता दें कि वायरल वीडियो हरिद्वार का होने का दावा किया जा रहा है।

ये भी देखें : भारत में मुगलों की बनवाई 10 खूबसूरत इमारतें, सुंदरता से नहीं हटती नजरें

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में बच्‍चे की मस्‍ती और जुगाड़ पर तरह-तरह से पर यूजर्स ने रिएक्‍ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि, इसने तो साइंस को भी फेल कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि, गजब टोपीबाज है ये बच्‍चा। वहीं एक अन्‍य यूजर ने यहां तक कह दिया कि ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। हंसी मजाक से दूर कुछ लोग बच्‍चे को समझाने का आग्रह भी करते नजर आए। उन्होंने लिखा कि, बच्‍चों को इन दिनों ऐसा कोई भी करतब करने से रोकें क्‍योंकि अभी हालात सही नहीं हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर : ये वायरल वीडियो महज सूचना के तौर पर प्रकाशित किया गया है। टाइम्‍स नाउ नवभारत वायरल वीडियो में दिखाए गए करतब या जुगाड़ की पुष्टि नहीं करता है और न ही ऐसा कोई स्‍टंट करने या रिस्‍क लेने की सलाह देता है।)

ये भी देखें : अकबर की पसंदीदा तलवार 'जुल्फिकार', जिसने पिया सैकड़ों गर्दन का खून

ये भी देखें : दुनिया के टॉप-5 खूबसूरत रेलवे स्‍टेशन, जिसमें भारत ने भी बनाई जगह

यह भी पढ़ें : टेकऑफ से पहले पायरलट ने की ऐसी अनाउंसमेंट, भाग खड़े हुए 19 पैसेंजर्स, जानिए ऐसा क्‍या कहा

यह भी पढ़ें : नैनों की कटारी चलाकर तस्‍वीर से ढूंढ़ निकालिए हिप्‍पो, 8 सेकंड का मिलेगा समय

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited