Desi Jugad Video : इस बच्चे ने ढूंढ़ निकाला तैरने का देसी जुगाड़, यूजर्स बोले- 'साइंस को भी किया फेल'
Desi Jugad Viral Video : गंगा जी के तेज बहाव से तैरने के लिए एक बच्चे ने अनोखा जुगाड़ ढूंढ़ निकाला है। इसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। आप भी देखें, इस बच्चे को भी और इसके जुगाड़ को भी।

Desi Jugad Viral Video : गंगा जी हो या फिर स्वीमिंग पूल..पानी वाली जगह पहुंचते ही एक बार आपके मन में भी स्वीमिंग करने मन जरूर करता होगा। जिन्हें तैरना आता है वो आसानी से तैर लेते हैं, लेकिन जो तैरना नहीं जानते हैं वे अपना मन मसोस कर रह जाते होंगे। इस बार एक बच्चे ने तो ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई उस बच्चे की तारीफ करने लगेगा। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इस वीडियो में बच्चे ने तैरने के लिए एक देसी नुस्खा इजाद कर दिखाया है। जैसा कि आप भी जानते हैं कि हरिद्वार हो या फिर हिमाचल हर जगह जलप्रलय आई हुई है, ऐसे में बच्चे ने पानी के तेज बहाव में तैरना का बढि़या जुगाड़ निकाला है।
क्या दिखता है वीडियो में
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स बच्चे के पास जाता है और उसका नाम पूछता है। बाद में उसकी नजर बच्चे की कमर पर बंधे एक अंगवस्त्र की ओर पड़ती है, जिसमें कई सारी पानी की खाली बोतलें बंद होती हैं। ऐसे में वो शख्य जानने की इच्छा से बच्चे से पूछता है कि, ये कमर में क्या बांधकर रखा है इस पर बच्चा जवाब देता है कि, बोतलें। तभी वो शख्स पूछता है कि इसका क्या करोगे तो वो बच्चा बड़े धीरे से कहता है कि तैरेंगे। तो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स बच्चे को गंगा जी में संभलकर जाने और किनारे-किनारे रहकर तैरकर दिखाने के लिए कहता है इस पर राजी होकर बच्चा तैरकर दिखाने लगता है और खूब वाहवाही लूट लेता है। बता दें कि वायरल वीडियो हरिद्वार का होने का दावा किया जा रहा है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में बच्चे की मस्ती और जुगाड़ पर तरह-तरह से पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि, इसने तो साइंस को भी फेल कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि, गजब टोपीबाज है ये बच्चा। वहीं एक अन्य यूजर ने यहां तक कह दिया कि ये टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। हंसी मजाक से दूर कुछ लोग बच्चे को समझाने का आग्रह भी करते नजर आए। उन्होंने लिखा कि, बच्चों को इन दिनों ऐसा कोई भी करतब करने से रोकें क्योंकि अभी हालात सही नहीं हैं।
(डिस्क्लेमर : ये वायरल वीडियो महज सूचना के तौर पर प्रकाशित किया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत वायरल वीडियो में दिखाए गए करतब या जुगाड़ की पुष्टि नहीं करता है और न ही ऐसा कोई स्टंट करने या रिस्क लेने की सलाह देता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
Shocking Video: पीलीभीत के ग्रामीण इलाके में पहुंचा टाइगर, ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए बाघ को खदेड़ा
काशी के लाल ने नैनीताल लेक किनारे कथक कर बांधा समा, डांस देख यूजर्स ने की जमकर तारीफ
Desi Jugaad: पानी में न भीगने के लिए लंगूर ने लगाया ऐसा दिमाग, देखकर दिमाग के धागे खुल जाएंगे
Dance Video: फ्लोर पर सांस-बहू ने मचाया ऐसा धमाल, डांस की जुगलबंदी देख हर किसी ने की तारीफ
होली पर शख्स ने किया इतना जबरदस्त डांस, देखकर फैन बन गया इंटरनेट, देखिए VIDEO
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब
जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव
Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited