Desi Jugad Video: क्‍या आपने कभी देखी है लेट कर चलाने वाली साइकिल, ये अजूबा देख पब्लिक भी हैरान

Desi Jugad Video: इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस मजेदार से मजेदार प्रतिक्रिया दीं। बहुत से लोगों ने तो इसे एक आविष्‍कार बता दिया, लेकिन बहुत से यूजर ऐसे भी थे जिन्‍होंने इसे सड़क पर यात्रा करने के लिहाज से खतरनाक बताया।

लेटकर साइकिल चलाता दिखा शख्स

Desi Jugad Video: सोशल मीडिया पर रोजाना देसी जुगाड़ के कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्‍हें देखकर लोग क्रिएटिविटी के फैन हो जाते हैं। वहीं, बहुत से वीडियो ऐसे भी आते हैं जिनको देखने के लिए यूजर्स की हवाइयां उड़ जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्‍ली की सड़कों पर अनोखी साइकिल दौड़ता हुआ शख्‍स नजर आ रहा है।

इनोवेशन देख चकराए यूजर्स

इस वीडियो को ‘@bunnypunia’ नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पेज आपको ज्‍यादातर साइकिल, बाइक्स और कारों की तस्वीरें और वीडियोज ही दिखेगे। वीडियो को कैप्‍शन देते हुए लिखा गया है कि, “क्या किसी को पता है कि यह क्या है? आज पश्चिमी दिल्ली में इस कूल दिखने वाले सरदारजी को उनके इनोवेशन के साथ देखा।” बता दें कि, इस पूरे वीडियो को कार में बैठे किसी शख्‍स ने रिकॉर्ड किया है। यदि आप गौर से देखें तो ये साधारण साइकिल नहीं लगेगी। हालांकि इसमें कार की सीट है और जिस पर ड्राइवर बैठा है। सबसे ज्‍यादा खास और मजेदार बात तो ये है कि, जिस प्रकार आम साइकिल में पैडल नीचे होते हैं वहीं, इसमें वो पैडल हैंडल के पास लगे हुए हैं। वीडियो के अंत में साइकिल सवार युवक कैमरे की तरफ देखकर ‘थम्स अप’ भी दिखाता है। देखें वीडियो-

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस मजेदार से मजेदार प्रतिक्रिया दीं। बहुत से लोगों ने तो इसे एक आविष्‍कार बता दिया, लेकिन बहुत से यूजर ऐसे भी थे जिन्‍होंने इसे सड़क पर यात्रा करने के लिहाज से खतरनाक बताया। एक यूजर ने आगाह करते हुए लिखा कि, ‘सीट बेल्ट लगा लो पाजी, आगे चालान हो जाएगा।’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘इन्हें लीनियर रिकुम्बेंट बाइक कहा जाता है!’ तीसरा यूजर तो कमाल का निकला उसने लिखा कि, ‘मौत का सामान /हंसते हंसते कट जाएं रास्ते।’ वहीं, एक और यूजर ने बताया कि, 'ऐसा कई अन्य देशों ने किया है। और लोगों ने इसी प्रकार की साइकिल का उपयोग कर के लंबी यात्रा की हैं। मैंने लगभग 2-3 साल पहले ऐसे वीडियो देखे थे।’

End Of Feed