Desi Jugad Video: दूल्हे के लिए घोड़ी नहीं मिली तो बारातियों ने लगाया गजब जुगाड़, मजेदार वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
Desi Jugad Video: इंस्टाग्राम पर रोहन अग्रवाल नामक यूजर के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें सभी लोग दोस्त की शादी के लिए वाराणसी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब बारात होटल पहुंची और दूल्हे की बारात की तैयारी शुरू की तो उन्हें एक चौंकाने वाली बात पता चली।
शादी में बारातियों का जुगाड़।
Desi Jugad Video: शादी के इस सीजन में शहर-शहर, जिले-जिले में शादियां हो रही हैं। शादियों में कई बार ऐसे क्षण आते हैं जो कि लोगों का भरपूर मनोरंजन करने का काम करते हैं। दूल्हे के स्वागत से लेकर जूता चुराई तक कई बार मजेदार लम्हे आते हैं जिन्हें दूल्हा और दुल्हन जीवन भर याद रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश की शादी का एक सीन दिखाया गया है। यहां पर दूल्हे के दोस्तों और परिवार ने घोड़ी के न मिलने पर ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया। इस वीडियो को अब तक 7.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
इंस्टाग्राम पर रोहन अग्रवाल नामक यूजर के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें सभी लोग दोस्त की शादी के लिए वाराणसी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब बारात होटल पहुंची और दूल्हे की बारात की तैयारी शुरू की तो उन्हें एक चौंकाने वाली बात पता चली। बारातियों को पता चला कि, उन्हें दूल्हे के लिए बारात में सवारी करने के लिए घोड़ी नहीं मिल पाई। तभी दूल्हे के यारों ने एक अनोखा जुगाड़ लगाया। ये तरीका सस्ता होने के साथ पशु-अनुकूल भी था। क्लिप में दूल्हे के बहनोई को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अब, क्योंकि हमारे पास घोड़ी नहीं है, इसलिए हम दूल्हे की कार को ही टेंपरेरी घोड़ी बनाएंगे।'
इसके बाद दूल्हे के दोस्त जल्दी से शादी के घोड़ों की तस्वीरें गूगल पर खोजते हैं और होटल के प्रिंटर पर उन्हें A4 साइज़ की शीट पर प्रिंट करते हैं। रोहन बताते हैं, 'हमने घोड़ी के दो साइड एंगल और एक फ्रंट एंगल प्रिंट किया है। अब हम इन्हें कार पर चिपकाने जा रहे हैं।' आनन-फानन में घोड़े की तस्वीरें कार पर चिपका दी जाती हैं और बारात की रस्में शुरू हो जाती हैं। दूल्हे के दोस्त नाचते हैं और अपनी 'अस्थायी घोड़ी' की तस्वीरें खींचते हैं और यहां तक कि दूल्हा भी कार की छत पर खड़ा होकर विवाह स्थल के अंदर नाचता हुआ दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो को काफी पसंद किया। एक यूजर ने मजेदार अंदाज में कहा, 'शादी के दौरान किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।' जबकि दूसरे ने शिकायत की, 'कम से कम रंगीन प्रिंट तो निकाल लेते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट क्यों निकाला।' तीसरे यूजर ने कहा, 'घोड़ों को अनावश्यक ढोल की आवाज और रोशनी से नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए यह एक अच्छी अवधारणा है।' एक कमेंट में लिखा था, 'वे स्टार्टअप कर्मचारी होंगे। इस तरह का झटपट जुगाड़ निकल आया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited