Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में दिखा 2 लाख रुपये का कूड़ादान, अंदर पड़ा सामान देख चौंक गए यूजर्स, देखें Video
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो को दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद का बताया जाता रहा है। जब लोगों ने कूड़ेदान में अपना सामान ढूंढ़ने के लिए भीड़ लगा दी तो सोशल मीडिया पर इसे लोगों ने 2 लाख का कूड़ादान बताया।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल।
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर पूरे देश में वायरल हो चुका है। पंजाबी सिंगर के इस टूर का उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज़ देखा जा सकता है। दिलजीत के अलग-अलग कॉन्सर्ट में कभी वो फैन्स को स्टेज पर बुलाते हैं तो कभी किसी को जैकेट दे देते हैं। ऐसे में उनका हर एक कदम लोगों में जोश भर देता है। इन कॉन्सर्ट में एक के बाद एक कई दिल छू वाले पल मिलते होंगे। मगर इसमें व्यवस्थाओं की नाकामी और नकली टिकट बेचने की खबरें सामने आई हैं। इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो को दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद का बताया जाता रहा है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। जब लोगों ने कूड़ेदान में अपना सामान ढूंढ़ने के लिए भीड़ लगा दी तो सोशल मीडिया पर इसे लोगों ने 2 लाख का कूड़ादान बताया।
वायरल वीडियो में ओवरले टेक्स्ट पर लिखा है कि, ' दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद के दृश्य।' कूड़ेदान में से लोगों को परफ्यूम, इयरफोन, सिगरेट और कंघी जैसी कई चीजें मिली हैं। वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है, '2-3 लाख रुपये कीमत का डस्टबिन।' ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स को पसंद आया। अब तक इसे 19.5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बाद लोग मौज ले रहे हैं।
एक यूजर्स (जो इसके बारे में नहीं जानता था कि क्या हो रहा है) ने पूछा, 'ये सब चीजें डस्टबिन में क्यों पड़ी हैं?' जिस पर, वीडियो साझा करने वाले इंस्टाग्राम यूजर ने जवाब दिया, 'क्योंकि ये सब अंदर अलाउड नहीं था।' किसी अन्य ने कहा, 'पहली बार डस्टबिन मूल्यवान लग रहा है।' वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, 'पूरा डस्टबिन चुरा लेना बेहतर है।' मजेदार कमेंट्स में एक यूजर ने कहा कि, 'नया बिजनेस अनलॉक्ड', जबकि दूसरे ने कहा कि, 'वाह, मुफ्त खरीदारी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited