चंडीगढ़ के स्कूल में मॉर्निंग एंथम बना Diljit Dosanjh का ये धांसू गाना, Video हो रहा वायरल
Diljit Dosanjh Ka Video: चंडीगढ़ के एक स्कूल में कार्निवल के दौरान फिल्माए गए इस वीडियो में छात्र दिलजीत के हिट गाने बॉर्न टू शाइन को जोश के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं। लड़के और लड़कियों ने बेहतरीन ताल-मेल के साथ बेहतरीन गीत गाकर अपनी बेजोड़ ऊर्जा का परिचय दिया।
बच्चों ने गाया दिलजीत दोसांझ का गाना।
Diljit Dosanjh Ka Video: दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश भर में अलग-अलग जगहों पर अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। 'दिल-लुमिनाटी टूर' का जादू कई युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलजीत दोसांझ कभी अपने कॉन्सर्ट में जोशीला प्रदर्शन करते दिखते हैं तो कभी वे अपने फैन्स के प्रति प्यारा जेस्चर दिखाते हैं। यही वजह है कि, लोगों में उनकी दीवानगी है। हाल ही में स्कूली छात्रों द्वारा उनके हिट गानों में से एक को गाते हुए वीडियो में दिखाया गया। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है और इसने दिलजीत के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। दावा है कि, ये वीडियो चंडीगढ़ के किसी स्कूल का है जहां बच्चों ने 'Born To Shine' गाने को मॉर्निंग एंथम बना दिया है...हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल दावे या वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दावे के मुताबिक, चंडीगढ़ के एक स्कूल में कार्निवल के दौरान फिल्माए गए इस वीडियो में छात्र दिलजीत के हिट गाने बॉर्न टू शाइन को जोश के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं। लड़के और लड़कियों ने बेहतरीन ताल-मेल के साथ बेहतरीन गीत गाकर अपनी बेजोड़ ऊर्जा का परिचय दिया और इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने छात्रों के उत्साह और दिलजीत के बढ़ते प्रभाव को खूब पसंद किया। वायरल वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा कि, 'दिलजीत युग में रह रहा हूं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'हाहाहा, मैं चाहता हूं कि यह सभी स्कूलों में हो। LOL.' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मजेदार बात है कि वे इसे प्रार्थना गीत की तरह गा रहे हैं।' चौथे यूजर ने बच्चों के प्रदर्शन को 'असेंबली प्रार्थना' बताया। हालांकि, अंत में एक यूजर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि, 'क्या यह एक प्रेरक गीत है? स्कूल और पाठ्येतर गतिविधियों में इसकी आवश्यकता क्यों है?'
गौरतलब है कि, दिल-लुमिनाटी के बारे में बात करते हुए, पंजाबी गायक के बहुप्रतीक्षित दौरे की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली में धमाकेदार तरीके से हुई। गायक ने अपने पहले गाने के बाद भारतीय ध्वज लहराते हुए एक अविस्मरणीय प्रवेश किया, जिसका दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। अपने सिर के ऊपर झंडा लहराते हुए, दिलजीत ने कहा था कि, 'ये मेरा देश, मेरा घर है।' इसके बाद उनका ये टूर तीन नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को हैदराबाद और 17 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचा था। अब छह दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का ये टूर बेंगलुरु पहुंचने के बाद आठ दिसंबर को इंदौर, 15 दिसंबर को चंडीगढ़ और 19 दिसंबर को मुंबई पहुंचेगा। कहा जा रहा है कि, 29 दिसंबर को गुवाहाटी में 'दिल-लुमिनाटी टूर' का समापन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited