मंदिर है या घूमने की जगह, चढ़ाया जाता है एयरोप्लेन, दिलचस्प है कारण...

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके बारे में सुनने के बाद आप बिना गए रह ही नहीं सकते। वीजा मंदिर भी इसी में से एक है। यह मंदिर आंध्रप्रदेश में स्थित है, जहां भक्तों की काफी भीड़ होती है।

वीजा वाला मंदिर (फोटो साभारः iStock)

मुख्य बातें
  • आंध्र प्रदेश में स्थित है एयरोप्लेन वाला मंदिर
  • नाम है चिल्कुर बालाजी का मंदिर
  • दर्शन करने से मिल जाता है वीजा
About Visa Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर है, जो अपनी रोचकताओं के लिए जाना जाता है। इन सभी मंदिरों का अपना एक अनोखापन है। ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। यह मंदिर आम मंदिरों की तरह बिल्कुल भी नहीं है। यहां ना ही फूल चढ़ाए जाते हैं और ना ही प्रसाद में लड्डू या पेड़ा। यहां जो चीज चढ़ाई जाती है, उसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे और इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली इसके पीछे का कारण है।
आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित ओसमान सागर लेक है, जिसके तट पर एक मंदिर है। इस मंदिर का नाम चिल्कुर बालाजी है। इस मंदिर को भक्त वीजा मंदिर के नाम से भी पुकारते हैं। जी हां, वीजा वाला मंदिर। दरअसल, इस मंदिर में वे भक्त आते हैं, जिन्हें विदेश जाना होता है, या तो पढ़ाई करने या तो नौकरी करने। नहीं समझें, कोई बात नहीं, हम बताते हैं। अगर किसी को भी विदेश का वीजा नहीं मिल पा रहा होता है और जाने की इमरजेंसी होती है तो वह इस मंदिर में दर्शन करने आता है। लेकिन माला-फूल या प्रसाद लेकर नहीं, बल्कि एयरोप्लेन लेकर आता है और वीजा पाने की कामना करता है।
End Of Feed