होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Knowledge News: हवाई जहाज की तरह नहीं उड़तीं हवा में, फिर भी चप्पलें क्यों कहलाती हैं 'हवाई चप्पल'

Knowledge News: अमेरिका के हवाई आईंलैंड(Hawi Island) में टी नामक एक पेड़ पाया जाता है, जिससे रबर(Rubber) निकालता था। उसी का उपयोग करके अमेरिका(America) में पहली बार चप्पल(Slipper) बनाया गया। भारत में इन चप्पलों को लाने का क्रेडिट बाटा कंपनी (BATA) को जाता है।

hawai chappal newshawai chappal newshawai chappal news

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • बहुत ही रोचक है हवाई चप्पलों का इतिहास
  • द्वितीय विश्व युद्ध ने निभाई अहम भूमिका
  • दुनियाभर में ऐसे पहुंचा हवाई चप्पल

Knowledge News: आज के जमाने में पुरुष हो या महिला.. हर व्यक्ति फैशन(fashion) की दौड़ में अच्छा दिखने की होड़ में लगा हुआ है। हर कपड़े पर लोगों के अलग जूतें (shoes) और सैंडल (sandal) होते हैं। लेकिन आप कितने भी फैशनेबल जूतें या सैंडल पहन लें आपको असली आराम घर के हवाई चप्पलों में ही मिलता होगा। क्या आपने कभी सोचा है इन चप्पलों का नाम हवाई क्यों पड़ा होगा? चलिए जानते हैं बिना हवा में उड़े हुए ये चप्पलें हवाई क्यूं कहलाती हैं?

कैसे हुई शुरुआत?

पहले के लोग या तो नंगे पैर या तो पैरों में लकड़ी के खड़ाऊ पहनकर चलते थे। फिर औद्योगिक क्रांति हुई और युरोप में मशीनों का अविष्कार हुआ। मशीनों के अविष्कार के बाद चप्पलों का निर्माण शुरु हुआ।

End Of Feed