हंसी-ठहाका! शांत बैठी लड़की के साथ कुत्ते ने कर दिया ऐसा कांड... आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो

Kutte ka funny Video : इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता सड़क किनारे बैठी एक लड़की पर पेशाब करता है और चला जाता है और फिर क्या था.. जो होना था वो हो गया। अब जिसने भी यह वीडियो देखी, वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

कुत्ते का लड़की पर पेशाब करने वाला फनी वीडियो (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • कुत्ते का मजेदार वायरल वीडियो
  • कुत्ते ने कर दिया लड़की पर पेशाब
  • कुत्ता का पेशाब करने वाला वीडियो

Kutte Ladki Ka Video: वायरल वीडियो (Viral Video) की कहानी कुछ इस कदर मजेदार होती है, जिसे देखते ही आप सभी की हंसी-ठिठोली निकल जाती है। वो भी इस कदर कि आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाए। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जसमें एक लड़की के साथ कुत्ते ने ऐसा खेल कर दिया, जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए। आलम ये है कि इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक लड़की सड़क किनारे मायूस होकर बैठी रहती है। इस बीच एक कुत्ता आता है और लड़की की पीठ पर पेशाब करके चला जाता है। अब इसके बाद होना क्या था, लड़की #Shock और कुत्ता #Rock...। पहले तो लड़की को कुछ समझ ही आता और जब समझ आता है तब तक लड़की के साथ उस कुत्ते ने कांड कर दिया होता है। कुत्ता महाराज अपना काम करने के बाद निकल पड़ते हैं और बेचारी लड़की की तो पूछिए ही मत..। इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं, जो भी इसे एक बार देख रहा है, वो बार-बार देख रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed