इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपको एक कुत्ता नजर आएगा, जो A से लेकर Z तक लिखता दिख रहा है। उसकी इस काबिलियत को देख आपका दिमाग हिल जाएगा।

कुत्ते ने लिखा A से Z तक (Instagram)

मुख्य बातें
  • कुत्ते ने व्हाइट बोर्ड पर लिखा इंग्लिश अल्फाबेट
  • A से Z तक लिखकर सबको चौंकाया
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dog Wrote A to Z Alphabet: कहते हैं इंसानों से ज्यादा समझदार जानवर होते हैं। हाल ही में शेयर किया गया ये वीडियो इस बात को सच साबित करता दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा। दरअसल, वीडियो में आपको एक कुत्ता नजर आएगा, जो कुछ ऐसा कर रहा है, जैसे वह कोई जानवर नहीं बल्कि कोई शिशु कक्षा का बालक हो।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में नजर आ रहा कुत्ता व्हाइट बोर्ड पर A से Z तक लिखता हुआ नजर आ रहा है। मुंह से मार्कर पकड़ा हुआ ये कुत्ता अपने मालिक के हाथों की कॉपी कर रहा है और फिर पूरे बोर्ड पर A से Z तक लिख देता है। अब उसकी ऐसी कला देख हर कोई अचंभित है। लोगों का कहना है कि कुत्तों को काफी जल्दी ट्रेंड किया जा सकता है और उनकी कार्यक्षमता और कुशलता किसी से छिपी नहीं है।

कुत्ते ने लिखा A से Z तक

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि क्या शानदार दिमाग है! वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसकी हैंडराइटिंग तो मेरे से भी अच्छी है। बता दें, इस वीडियो को 'reslin_pk_' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 78 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

End Of Feed