Doge Meme Dog: डोगे मीम वाले कुत्ते काबोसु का निधन, ल्यूकेमिया और लीवर के बीमारी से था ग्रसित

सोशल मीडिया पर डोगे मीम वाले कुत्ते का निधन हो गया। काबोसु को ल्यूकेमिया और लीवर की बीमारी थी। उसने दुनियाभर में जो अपनी छाप छोड़ी है, वो अतुलनीय है।

Dogecoin Dog Kabosu

डोगे मीम वाले कुत्ते काबोसु का निधन (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Doge Meme Kabosu Died: दुनिया में कुछ ऐसी चीजें वायरल होती हैं, जो दशकों तक अपनी छाप और स्थान दोनों बरकरार रखती हैं। ऐसी चीजें सोशल मीडिया के माध्यम से आप आसानी से देख सकते हैं, जहां नई-नई चीजें वायरल होती रहती हैं। वायरल होने में सबसे अधिक मीम्स का नाम आता है, जो कई बार काफी पुराने होने के बाद नए होने का अहसास दिलाते रहते हैं। इन्हीं में से एक कुत्ता भी हैं, जिसका मीम्स काफी वायरल हुआ है।
देखा जाए तो ये एक दशक से लंबा समय तक चलने वाला मीम रहा है। इसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अब ये कुत्ता हमारे बीच नहीं रहा। डोगे मीम से वायरल हुए इस कुत्ते से आप सभी वाकिफ होंगे। इसका नाम काबोसु था, जिसने आज अंतिम सांस ली। कुत्ते काफी लंबे समय से एक बीमारी से ग्रसित था, जिसके कारण अब वह दुनिया में नहीं है। उसने दुनियाभर में दो अपनी छाप छोड़ी है, वो अतुलनीय है।

ल्यूकेमिया नामक बीमारी से था पीड़ित

इसी के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी डोगेक्वाइन का नाम भी रखा गया था। लेकिन काबोसु के निधन ने सभी को दुखी कर दिया है। कुत्ते के मालिक का कहना है कि उसे ल्यूकेमिया नामक बीमारी थी और उसके लीवर में भी समस्या थी, जिससे उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। बीती रात उसने चावल खाया और पानी पिया था। काबोसु के मालिक की ओर से 26 मई को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक नरीता शहर के कोत्सु नो मोरी में काबोसु के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited