VIDEO: मालिक को हटाकर खुद स्कूटी चलाने लगा डॉगी, नजारा देख चौंक ही जाएंगे

Viral Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि डॉगी स्कूटी चला रहा है और उसका मालिक पिछली सीट पर बैठा है। हैरान हो जाएंगे कि डॉगी ऐसे ड्राइवर करता है जैसे कोई इंसान हो।

मालिक को बिठाकर खुद स्कूटी चलाता दिखा डॉगी। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज अजब-गजब नजारे देखने को मिलते हैं। यहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ नजर आता है कि हम सचमुच चौंक जाते हैं। आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो दिमाग घुमाकर रख देगा। वीडियो एक पालतू डॉगी से जुड़ा है जो अपने मालिक को हटाकर खुद स्कूटी चलाने लगा। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया देखकर दिमाग चकरा जाएगा। वीडियो अभी तक हजारों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

स्कूटी चलाता दिखा डॉगी

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि शख्स स्कूटी पर सैर के लिए निकलता है। वो आपने पालतू डॉगी को भी बुलाता है। इधर डॉगी तुरंत दौड़कर उसके करीब आ गया। अब शख्स स्कूटी चलाता इससे पहले ही डॉगी अगली सीट पर आकर बैठ गया। मानो वो खुद स्कूटी चलाना चाहता है। हैरान हो जाएंगे कि शख्स भी बड़े आराम से पीछे बैठ गया। अब फ्रेम में जो कुछ दिखा किसी को भी चौंका देगा। इसमें देखेंगे कि डॉगी सचमुच स्कूटी चला रहा है और शख्स आराम से उसके पीछे बैठा है। मजेदार है कि डॉगी स्कूटी ऐसे चलता है जैसे कोई इंसान चल रहा हो।

देखिए वीडियो

डॉगी को स्कूटी चलाता हुआ देखकर आसपास से गुजर रहे वाहन में बैठे भी लोग भी चौंक गए। ऐसे ही एक कार सवार ने डॉगी को स्कूटी चलाते हुए देखा तो नजारे को कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक पाया। अब वही वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे इंस्टाग्राम पर everydayreelsday नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed