डॉगी को रैप सॉन्ग गाते हुए देखा है कभी, आज देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा

Doggy Rap Song Video: रैप सॉन्ग गाते हुए डॉगी का ये वीडियो अभी तक 65 लाख से ज्यादा वीडियो बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

पहले नहीं देखा होगा डॉगी का इतना मजेदार वीडियो। (Photo-Twitter)

मुख्य बातें
  • रैपर डॉगी का वीडियो
  • हैरान कर देगा इसका स्टाइल
  • जमकर प्यार लुटा रहे नेटिजन्स

Doggy Rap Song Video: सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है, जहां हैरान करने वाले नजारे दिखाई देना आम बात है। कभी-कभी तो यहां सचमुच ऐसा कुछ दिखाई देता है कि दिमाग चकरा जाता है। आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है। वीडियो एक डॉगी से जुड़ा है जो रैप सॉन्ग गाता हुआ नजर आया है। इतनी ही नहीं वो हर बीट के साथ अलग-अलग आवाज निकालता है। रैप सॉन्ग गाते हुए डॉगी का ये वीडियो इतना अनोखा है कि अभी तक 65 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

कैमरे में कैद हुआ रैपर डॉगी

वीडियो शुरुआत से देखने पर मालूम होता है कि घर में एक शख्स अपने पालतू डॉगी के साथ खेल रहा है। मगर तभी शख्स ने कुछ यूनिक करने का प्लान बनाया। फिर क्या था शख्स ने कैमरा ऑन किया और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इसमें शख्स मुंह से रैप सॉन्ग की धुन निकालता है और इधर डॉगी इस बीट पर सॉन्ग गाता है। देखकर हैरान हो जाएंगे कि डॉगी शख्स के साथ ऐसे सुर मिलाता है मानो कोई प्रोफेशनल सिंगर हो। फ्रेम में ये नजारा किसी को भी हैरान करने और हंसाने के लिए काफी है।

देखिए रैप सिंगर का वीडियो

अपने मालिक की धुन पर रैप सॉन्ग गाते हुए डॉगी का ये वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है। लोग डॉगी की तारीफ में जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे स्टार रैपर तक का खिताब दे दिया। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @HumansNoContext नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed