भारत में व्लॉगिंग करते हुए कुछ ऐसे दिखते Donald Trump, अमेरिकी कॉमेडियन के मजेदार वीडियो पर लगे ठहाके
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में ट्रंप (नकल करने वाला कॉमेडियन) एशियाई देश में 'टुक-टुक' और छोटे ट्रक देखकर हैरान देखकर रह जाते हैं। इसके बाद कॉमेडियन ट्रम्प की आवाज की नकल करते हुए कहता है, 'उनके पास अब तक का सबसे बेहतरीन व्यंजन है।'
ट्रंप की नकल करता शख्स।
Viral Video: दुनिया भर के अलग-अलग देशों में नेताओं की नकल करने वाले कई आर्टिस्ट्स के वीडियो आपने देखे होंगे। अमेरिका में रहने वाले ऐसे ही एक कॉमेडियन ऑस्टिन नैसो के वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं। उन्होंने भारत की यात्रा के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो बनाया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, मिस्टर नैसो ट्रंप के हाव-भाव और लहजे की हूबहू नकल करते हैं। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
वीडियो की शुरुआत में ट्रंप (नकल करने वाला कॉमेडियन) एशियाई देश में 'टुक-टुक' और छोटे ट्रक देखकर हैरान देखकर रह जाते हैं। इसके बाद कॉमेडियन ट्रम्प की आवाज की नकल करते हुए कहता है, 'उनके पास अब तक का सबसे बेहतरीन व्यंजन है। हमें इसे देखना बहुत पसंद है, वाह !' फिर वे कहते हैं- 'इसे देखिए! वाह! हाई-टेक सिटी!' इसके बाद ऑस्टिन नैसो बेंगलुरु में बॉटेनिकल गार्डन के सामने ट्रम्प की आवाज में कहते हैं- 'हमें लाल बाग बॉटनिकल गार्डन बहुत पसंद है। वहां बहुत सारे पेड़ हैं। और उनके पास पौधे और बीज और घोंघा भी है।' वे इलाके में कबूतरों के बारे में मज़ाक करते हुए कहते हैं- 'मैं कबूतरों के घर पर हूं। सच कहूं तो, कबूतरों को समाज ने त्याग दिया है। वे आसमान के आवारा कुत्ते हैं।' कॉमेडियन ने इस महीने की शुरुआत में 2 नवंबर को वीडियो शेयर किया था। तब से इसे 30,000 से ज़्यादा लाइक और 460,000 से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में, इंस्टाग्राम यूज़र्स ने मिस्टर नैसो की काफी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ट्रंप सिर्फ़ तभी क्यूट लगते हैं जब ऑस्टिन उनकी नकल करते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'आखिरकार ट्रंप का भारतीय संस्करण अपलोड हो गया। यह आश्चर्यजनक है। मैंने अपने जीवन में ऑस्टिन नैसो को इतना बढ़िया व्यक्ति नहीं देखा। वह बेहतरीन मनोरंजनकर्ता हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बहुत बढ़िया! मुझे हमेशा अपने बच्चों को आपके विचार दिखाने पड़ते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि वे बहुत अच्छे हैं। (हम लंदन में रहते हैं और अमेरिकी चुनाव को दिलचस्पी से देख रहे हैं)।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'आप बहुत मनोरंजक हैं। Lol.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'हास्यास्पद। राष्ट्रपति ट्रंप की नकल करना मेरा पसंदीदा और सबसे बढ़िया है। सच में।' अंत में एक यूजर ने कहा कि, 'मैं आपकी नकल की सटीकता पर यकीन नहीं कर सकता। यह बिल्कुल सटीक है। जो लोग कहते हैं कि आप ट्रंप से भी ज़्यादा ट्रंपवादी हैं, वे सही हैं!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
IQ Test: तालाब में आराम से जूस पी रहे बगुले वाली दोनों तस्वीर में खोजने है तीन अंतर, खोज लिया तो कहलाएंगे एनिमल लवर
Desi Jugaad: मां ने बच्चे की हेयर कटिंग करने के लिए लगाया ऐसा दिमाग, महिला का जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग
Dance Video: अंकल-आंटी ने किया इतना शानदार डांस, एक-एक मूव्स पर दिल हार बैठेंगे
बाप रे! नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए महिला ने इस्तेमाल की हरी मिर्च, आगे का नजारा देख हर कोई चौंका
OMG: 75 हजार रुपये की शर्त जीतने के लिए 20 मिनट में गटक गया दो बोतल व्हिस्की, जीत के तुरंत बाद हुई इन्फ्लुएंसर की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited