Donkey Fair: उज्जैन में बिकने आए 'सलमान-शाहरुख' और 'आलिया-रणबीर', जानिए क्या है माजरा

Donkey Fair in Ujjain: उज्जैन में हर साल गधों का अनूठा मेला लगता है। गधों का यह अनूठा मेला उज्जैन में 7 दिन तक लगता है। इस बार मालिकों ने अपने गधों का नाम शाहरुख, सलमान, राजा, रानी और रणबीर, आलिया रखा है।

गधों का मेला (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • उज्जैन में लगा गधों का अनूठा मेला
  • मेले में बिकने आए सलमान-शाहरुख
  • रणबीर-आलिया नाम के गधे चर्चा में

Donkey Fair in Ujjain: मध्यप्रदेश का उज्जैन इन दिनों एक अनोखे वजह से चर्चा में है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उज्जैन में सलमान-शाहरुख और आलिया-रणबीर बिकने के लिए आए हैं। क्या हुआ सोच में पड़ गए न आप! बता दें कि उज्जैन में गधों का अनूठा मेला लगा है। यह मेला शिप्रा नदी के किनारे लगा है। इस मेले की शुरुआत कार्तिक मेला ग्राउंड के सामने 4 नवंबर से हो गई है। इस मेले में ही सलमान और शाहरुख नाम के और आलिया-रणबीर नाम के गधे बिकने आए हैं।

संबंधित खबरें

गधे के मेले में बिकने आए सलमान-शाहरुख

संबंधित खबरें

उज्जैन के मेले में बिकने आए ये गधे और खच्चर अपने आप में काफी खास हैं। इनके मालिकों ने इनकी कद काठी, रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर इनके अलग-अलग नाम रखे हैं। बता दें कि उज्जैन में हर साल गधों का अनूठा मेला लगता है। इस बार मालिकों ने अपने गधों का नाम शाहरुख, सलमान, राजा, रानी और रणबीर, आलिया रखा है। गधों का यह अनूठा मेला उज्जैन में 7 दिन तक लगता है। इस बार जिन गधों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनके नाम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed