Noida: गार्ड का गिरेबां पकड़कर की अभद्रता..टोपी फेंकी, देखिए नशे में धुत 'पापा की परियों' का वीडियो

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले काफी समय से सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ताजा वीडियो सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का सामने आया है जहां नशे में धुत लड़कियां गार्ड से भिड़ गईं।

मुख्य बातें
  • नशे में धुत होकर 'पापा की परी' ने पकड़ा सिक्योरिटी गार्ड का गिरेबां
  • हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में केस दर्ज
  • इससे पहले भी नोएडा से सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो

Noida Girl's Video: नोएडा में पिछले कुछ समय से सुरक्षा कर्मियों के साथ बदतमीजी करने के वीडियोज (Viral Video) लगातार वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का सामने आया है। यहां नशे में धुत लड़कियों (Drunk) ने पुलिस की मौजूदगी में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ बदतमीजी कर पिटाई की है। गार्ड के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसं संबंध में फेस-3 थाना क्षेत्र में लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

गार्ड से भिड़ीं लड़कियांखबर के मुताबिक सेक्टर 121 अजनारा होम सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में देर रात 3 लड़कियां जो शराब के नशे में धुत थी उन्होंने न केवल गार्ड के सामने बदतमीजी की बल्कि सुरक्षाकर्मी का गिरेबान पकड़कर टोपी फेंक दी। दरअसल जब गार्ड ने कार पर स्टीकर नहीं लगे होने की वजह से लड़कियों को रोका तो गार्ड से ही भिड गईं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सभी नशे में धुत लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की जो ठीक से ना खड़ी हो पा रही है ना बोल पा रही है वो गार्ड से अभद्रता करते हुए उसका कॉलर पकड़ रही है।

नोएडा में लगातार आ रहे हैं ऐसे मामलेआपको बता दें कि पिछले महीने ही भव्या राय नाम की एक महिला का वीडियो भी वायरल हुआ था जो गार्ड को गालियां देते हुए और उसका कॉलर पकड़कर घसीटती हुई नजर आई थी। भव्या का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसया एक्शन हुआ था। नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी सोसाइटी में भव्या को बाद में गिरफ्तार कर कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था, हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसी तरह श्रीकांत त्यागी जो नोएडा का रहने वाला है उसका महिला के साथ गालियां देने वाला वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसे हाईकोर्ट से तक जमानत नहीं मिल पा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited